Recovery from 1024 Couples Misusing PM Kisan Samman Nidhi Scheme 1024 पति-पत्नी दोनों ले रहे थे किसान सम्मान, होगी रिकवरी, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsRecovery from 1024 Couples Misusing PM Kisan Samman Nidhi Scheme

1024 पति-पत्नी दोनों ले रहे थे किसान सम्मान, होगी रिकवरी

Bareily News - जिले में 1024 पति-पत्नी किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के बावजूद अपात्र पाए गए हैं। उप निदेशक कृषि ने बताया कि केवल एक ही पति या पत्नी को योजना का लाभ मिलना चाहिए। विभागीय अधिकारियों ने सत्यापन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 3 March 2025 08:22 PM
share Share
Follow Us on
1024 पति-पत्नी दोनों ले रहे थे किसान सम्मान, होगी रिकवरी

जिले में अपात्र होने के बावजूद 1024 पति-पत्नी दोनों ही किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं। सत्यापन में यह बात सामने आने पर अब इनसे वसूली की जाएगी। उप निदेशक कृषि अभिनंदन सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में नियमानुसार पति-पत्नी में केवल एक हो ही योजना का लाभ मिलना चाहिए। जिले में 5.42 लाख किसानों अभी हाल में किसान सम्मान निधि का लाभ मिला है। अभिलेखों का सत्यापन में विभागीय अधिकारियों को मालूम हुआ कि 1024 पति-पत्नी ऐसे हैं जो कि दोनों सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं। इनमें से केवल एक को ही योजना का लाभ मिलेगा और दूसरे को ली गई सम्मान निधि वापस करनी होगी। पंजीकृत किसानों की फैमिली आईडी का विभागीय स्तर पर सत्यापन कराने के लिए टीमें गठित की गई हैं। टीमों को जांच पूरी कर इसी सप्ताह रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद इनसे वसूली की कार्रवाई होगी। जांच पूरी होने पर अपात्रों का संख्या में और वृद्धि हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।