Three Arrested for Harboring Kidnapper of Class 10 Student in Faridpur छात्रा का अपहरण करने वाले को शरण देने के आरोप में तीन को जेल, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsThree Arrested for Harboring Kidnapper of Class 10 Student in Faridpur

छात्रा का अपहरण करने वाले को शरण देने के आरोप में तीन को जेल

Bareily News - फरीदपुर में कक्षा-10 की छात्रा का अपहरण करने वाले आरोपी को शरण देने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 20 मार्च को छात्रा का अपहरण हुआ था। पुलिस ने सर्विलांस के जरिए आरोपी और छात्रा की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 6 April 2025 05:04 AM
share Share
Follow Us on
छात्रा का अपहरण करने वाले को शरण देने के आरोप में तीन को जेल

फरीदपुर। कक्षा-10 की छात्रा का अपहरण करने वाले आरोपी को शरण देने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है। वहीं छात्रा और मुख्य आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है। 20 मार्च को कॉलेज आई फरीदपुर के रामगंगा कटरी के एक गांव की हाईस्कूल की छात्रा का रास्ते से अपहरण कर लिया गया था। परिजनों ने गांव के रामसेवक, रेवाड़ी, वीडियो, राजीव, राजेश, रजनेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने सर्विलांस के जरिए छात्रा को खोजने की कोशिश शुरू की। इसके बाद पाया गया कि अपहरण के आरोपी रामसेवक को कई रिश्तेदारों ने शरण दी। शनिवार को पुलिस टीम ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम बदायूं की मूसाझांग के रजौली निवासी कल्लू उर्फ नक्षत्र, फर्रुखाबाद के कम्पिल के नाजरनगला के धर्मेंद्र और नेत्रपाल बताया। उन्होंने बताया कि अपहरण के बाद रामसेवक छात्रा को उनके घर ले गया था। जहां उन्होंने कई दिन दोनों को सुरक्षित ठहराया था। इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने बताया कि छात्रा को बरामद करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा। छात्रा और आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।