टेंपो ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत
Bareily News - शीशगढ़ बहेड़ी मार्ग पर मानपुर के पेट्रोल पंप के पास टेंपो ने बाइक में टक्कर मार दी। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा और मृतक के शव को...

शीशगढ़ बहेड़ी मार्ग पर मानपुर के पेट्रोल पंप के पास टेंपो ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा, लेकिन रास्ते में एक युवक की मौत हो गई। दूसरे युवक को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। क्षेत्र के गांव कुतुबपुर निवासी 18 वर्षीय हरेन्द्र राठौर और कनकटी निवासी रवि मौर्य मंगलवार दोपहर बाइक से खाता खुलवाने के लिए मानपुर की बैंक जा रहे थे। मानपुर के पेट्रोल पंप के पास बहेड़ी से आए टेंपो ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा, लेकिन रास्ते में हरेन्द्र राठौर की मौत हो गई। पुलिस ने घायल रवि मौर्य को अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। मृतक चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर था। थाना प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र सिंह ने बताया कि दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया है। वहीं टेंपो और बाइक को कब्जे में लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।