अमरमणि त्रिपाठी केस: नहीं हाजिर हुए गवाह, अब 29 को साक्ष्य की तारीख
Basti News - बस्ती में पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी प्रकरण में गवाह एक बार फिर अदालत में हाजिर नहीं हुए। मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में चल रही है। 22 साल पहले व्यापारी पुत्र राहुल मद्धेशिया का अपहरण हुआ था।...

बस्ती, निज संवाददाता। बहुचर्चित पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी प्रकरण में एक बार फिर गवाह अदालत में हाजिर नहीं हुए। शहर के व्यापारी पुत्र राहुल मद्धेशिया प्रकरण में पूर्व मंत्री आरोपी हैं। मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम/एमपी एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश प्रमोद कुमार गिरि की अदालत चल रही है। मंगलवार को साक्ष्य के लिए किसी के हाजिर नहीं होने पर अदालत ने अब 29 अप्रैल की अगली तारीख तय की है। 22 साल पहले कोतवाली थानाक्षेत्र के एक व्यापारी के पुत्र राहुल मद्धेशिया का उस समय अपहरण कर लिया गया था, जब वह अपने स्कूल जा रहा था। एसटीएफ ने पूर्वमंत्री अमरमणि के घर से राहुल मद्धेशिया को बरामद किया था। कोतवाली पुलिस ने पूर्वमंत्री को भी इस मामले में आरोपी ठहराते हुए चार्जशीट न्यायालय में प्रस्तुत किया। कोतवाली पुलिस तमाम प्रयास के बाद भी पूर्वमंत्री को अदालत में हाजिर नहीं करा सकी है। अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित करते हुए चल व अचल संपत्ति को कुर्क करवा लिया है। इसके बाद से कोर्ट में साक्ष्य के लिए गवाहों को तलब करना शुरू किया है। अदालत में अब तक पीड़ित, उसका भाई व एक अन्य गवाह अपना बयान दर्ज करा चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।