संदिग्ध हाल में युवक व विवाहिता का फंदे से लटका मिला शव
Basti News - बस्ती जिले के लालगंज और कलवारी थानाक्षेत्र में एक युवक और एक विवाहिता का शव संदिग्ध हालत में फंदे से लटकता मिला। युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, जबकि विवाहिता का शव घर के छत से मिला। पुलिस ने शवों...
बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के लालगंज व कलवारी थानाक्षेत्र में एक युवक व एक विवाहिता का शव संदिग्ध हालत में फंदे से लटकता मिलने से सनसनी मच गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। लालगंज थानाक्षेत्र के परसांव निवासी लल्लू का 28 वर्षीय बेटा पंकज का शव घर से कुछ दूरी पर मंगलवार की देर रात जामुन के पेड़ से लटकता मिला। रस्सी के सहारे लटक रहे शव को देख ग्रामीणों ने सूचना परिवारवालों को दी। मौके पर पहुंचे परिजन जिन्दा होने की आस में रस्सी काटकर उसे नीचे उतारा और सीएचसी ले गए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंचे एसआई रामप्रकाश यादव ने बताया कि युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं थी और उसकी दवा चल रही थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
वहीं कलवारी थानाक्षेत्र के छरदही में एक विवाहिता का शव संदिग्ध हाल घर के छत के कुंडे से लटकता मिला। घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो सूचना पुलिस को दी। पुलिस संग पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने बताया कि घटना की जानकारी मायके पक्ष को दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। घटना की वजह का पता लगाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।