मार्ग दुर्घटना में युवक की मौत
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर जिले के बखिरा क्षेत्र में एक युवक की नीलगाय से टकराने के कारण मौत हो गई। युवक राजेश मद्देशिया (32) सहजनवां से आ रहा था, जब अचानक नीलगाय सामने आ गई और टकराने के बाद वह पेड़ से भिड़ गया।...
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के बखिरा थाना क्षेत्र के बखिरा-सहजनवां मार्ग पर जसवल भरवलिया पंक्षी विहार गेट के पास बाईक सवार युवक नीलगाय से टकरा गया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद काफी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जिला अस्पताल भेजवाया।
बेलहर थाना के लोहरसन करनजोत निवासी राजेश मद्देशिया (32) सहजनवां की तरफ से आ रहा था। बखिरा से पहले पक्षी विहार गेट के सामने अचानक एक नीलगाय सामने आ गई। जिससे भिड़ने के बाद युवक पेड़ से टकरा गया। उसके सर में गम्भीर चोट लग गई। युवक की तत्काल मौत हो गई। दुर्घटना होते ही मौके पर आसपास के लोग जुट गए। उसकी हालत देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कार्रवाई कर शव को जिला अस्पताल भेजवा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।