Basti jail security will be on the lines of Tihar jail तिहाड़ जेल की तर्ज पर होगी बस्ती जेल की सुरक्षा , Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsBasti jail security will be on the lines of Tihar jail

तिहाड़ जेल की तर्ज पर होगी बस्ती जेल की सुरक्षा

Basti News - यूपी की संवेदनशील जेलों की बाहरी चक्र की सुरक्षा अब पुलिस कर्मियों के हाथ होगी।यूपी की संवेदनशील जेलों की बाहरी चक्र की सुरक्षा अब पुलिस कर्मियों के हाथ...

हिन्दुस्तान टीम बस्तीMon, 26 Aug 2019 10:53 PM
share Share
Follow Us on
तिहाड़ जेल की तर्ज पर होगी बस्ती जेल की सुरक्षा

बस्ती। निज संवाददातायूपी की संवेदनशील जेलों की बाहरी चक्र की सुरक्षा अब पुलिस कर्मियों के हाथ होगी। बंदी रक्षकों की कमी व क्षमता से अधिक कैदियों के कारण अतिसंवेदनशील जेल में शुमार बस्ती जिले की सुरक्षा के लिए गृह मंत्रालय ने 50 सशस्त्र पुलिस कर्मी आंवटित कर दिए हैं। इससे जिला कारागार की सुरक्षा भी तिहाड़ जेल की तर्ज पर ही नजर आएगी। जिला कारागार के गेट पर चेकिंग बंदी रक्षक के स्थान पर अब पुलिस कर्मियों से कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है। एसपी के नियंत्रण में रहकर जेल के बाहर और भीतर गेट नंबर एक से लेकर गेट नंबर तीन नंबर गेट तक की तलाशी पुलिस कर्मियों के जिम्मे होगी। कारागार विभाग ने तिहाड़ जेल की तर्ज पर यूपी की संवेदनशील जेलों में बाहरी हिस्से की सुरक्षा पुलिस कर्मियों को देने का प्रस्ताव तैयार किया है। कारागार निदेशालय ने गृह विभाग से बंदी रक्षकों की कमी का हवाला देते हुए संवेदनशील जेलों की सूची भेजी थी। शासन को भेजे प्रस्ताव में प्रदेश की इन जेलों के लिए कुल 1300 पुलिस कर्मी मांगे गए थे। बस्ती कारागार की स्थिति पर नजर डालें तो यहां पर कैदियों की क्षमता करीब 480 है। लेकिन वर्तमान में बस्ती व संतकबीरनगर के करीब बारह सौ कैदी बंद है। जबकि दशकों पूर्व निर्धारत मानक के हिसाब से भी बंदी रक्षकों की तैनाती नहीं है। जेलर सतीश चंद त्रिपाठी ने बताया कि बस्ती जेल को 50 सशस्त्र नागरिक पुलिस मुख्यालय से आवंटित कर दिए गए हैं। मुलाकाती व जेल कर्मियों की भी चेकिंग करेंगेप्रस्ताव में कहा गया है कि पुलिस कर्मियों की तलाशी के बाद ही जेल के भीतर किसी को प्रवेश मिलेगा। इसमें कैदी, मुलाकातियों के साथ जेल कर्मी भी शामिल होंगे। पुलिस कर्मियों पर नियंत्रण जिले के पुलिस अधीक्षक का होगा, जिससे जेल कर्मियों की तलाशी लेने में कारागार अधिकारियों का कोई दबाव और हस्तक्षेप नहीं होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।