Body of 45-Year-Old Man Found in Khuano River Investigation Underway कुआनो नदी में उतराता मिला युवक का शव , Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsBody of 45-Year-Old Man Found in Khuano River Investigation Underway

कुआनो नदी में उतराता मिला युवक का शव

Basti News - बस्ती के अमहट घाट के पास कुआनो नदी में सोमवार सुबह एक युवक का शव मिला। शव पुल के पिलर में फंसा हुआ था और यह चार से पांच दिन पुराना बताया जा रहा है। शव की पहचान की कोशिश की जा रही है। मृतक की उम्र लगभग...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 8 April 2025 05:52 AM
share Share
Follow Us on
कुआनो नदी में उतराता मिला युवक का शव

बस्ती, निज संवाददाता। जिले के नगर थानांतर्गत अमहट घाट के पास कुआनो नदी की बीच धारा में सोमवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे एक युवक का शव उतराता मिला। कहीं से बाहर आया शव पुल के पिलर में फंसकर शव रूका हुआ था। सूचना पर थानाध्यक्ष नगर देवेन्द्र सिंह व चौकी प्रभारी फुटहिया के साथ ही फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास शुरू कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव चार से पांच दिन पुराना लग रहा है। प्रारंभिक जांच में शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। अधिक समय तक पानी में रहने के कारण शव फूल गया है। मृतक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह कुआनो नदी के अमहट घाट पर मौजूद लोगों की नजर नदी के बीच धारा में लगे पुल के पिलर के पास उतराते एक शव पर पड़ी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को नदी के बाहर निकलवाया। मृतक की उम्र 45 वर्ष के आसपास आकी जा रही है। मृतक के दाहिने हाथ पर गोदना से ‘ओम लिखा है। नीचे काला लोवर ऊपर टी-शर्ट पहना हुआ है। फ्रेंच कट की दाढ़ी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव की शिनाख्त के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।