Contractor Threatens Ration Shopkeeper s Son Over Alleged Food Grain Shortage कम राशन देने की शिकायत पर दी धमकी, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsContractor Threatens Ration Shopkeeper s Son Over Alleged Food Grain Shortage

कम राशन देने की शिकायत पर दी धमकी

Basti News - बभनान में सस्ते गल्ले की दुकानों के लिए खाद्यान्न पहुंचाने वाले ठेकेदार द्वारा कम राशन देने की शिकायत पर कोटेदार के बेटे को धमकाने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस में तहरीर दी है। ठेकेदार के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 11 April 2025 05:45 AM
share Share
Follow Us on
कम राशन देने की शिकायत पर दी धमकी

बभनान, हिन्दुस्तान संवाद। सस्ते गल्ले की दुकानों को खाद्यान्न पहुंचाने वाले ठेकेदार द्वारा निर्धारित आंवटन से कम खाद्यान्न देने की शिकायत करने पर कोटेदार के बेटे को धमकाने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। नगर पंचायत बभनान के वार्ड नंबर-9 लक्ष्मीबाई नगर निवासी अमितेश गुप्ता ने गौर पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि उसके वार्ड की सस्ते गल्ले की दुकान की कोटेदार उसकी मां किरन गुप्ता हैं। सस्ते गल्ले की दुकानों को राशन पहुंचने वाले एस फॉरवेडिंग ट्रेडर्स द्वारा हमको 10.58 कुंतल चावल कम दिया गया।

बीते नौ अप्रैल को ठेकेदार के मुंशी कुलदीप सिंह खाद्यान्न गौर थाना क्षेत्र के बेलवरिया जंगल में खाद्यान्न उतरवा रहे थे। इधर से गुजरते समय मैंने उनसे बकाया खाद्यान्न देने के लिए कहा तो गालीगलौज देते हुए हाथापाई करने लगे। जान माल की धमकी भी दिए। मामला बढ़ता देख डायल 112 को सूचना दी गई। इस बाबत थानाध्यक्ष गौर गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों को बुलाया गया है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।