Decline in Delivery Rates at 12 CHCs in Basti District Officials Warned 12 डिलेवरी प्वाइंट पर पिछले साल से प्रसव कम, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsDecline in Delivery Rates at 12 CHCs in Basti District Officials Warned

12 डिलेवरी प्वाइंट पर पिछले साल से प्रसव कम

Basti News - बस्ती जिले के 14 सीएचसी में से 12 सीएचसी पर प्रसव दर पिछले साल की तुलना में कम पाई गई है। सीएमओ ने 2024 के लिए प्रसव केंद्रों की समीक्षा की और सुधार के लिए सभी एमओआईसी को चेतावनी दी। इस साल जिले में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 16 April 2025 02:39 PM
share Share
Follow Us on
12 डिलेवरी प्वाइंट पर पिछले साल से प्रसव कम

बस्ती, निज संवाददाता। जिले में संचालित 14 सीएचसी में 12 सीएचसी पर प्रसव दर पिछले साल से कम पाया गया है। ऐसे सीएचसी के एमओआईसी को अब चेतावनी देते हुए सुधार के लिए निर्देशित किया गया है। जिले में 121 से अधिक डिलीवरी प्वाइंट है। जिला महिला अस्पताल समेत 14 सीएचसी, 39 पीएचसी और सब सेंटर हैं जहां पर प्रसव की सुविधा है। पिछले साल की तुलना में इस बार दो ही डिलेवरी प्वाइंट एक मेडिकल कॉलेज बस्ती और दूसरा 100 बेड हर्रैया प्रसव दर मेनटेन करने में सफल हुए हैं। शेष 12 प्रसव केंद्र फिसड्डी निकले, जहां पर इस साल प्रसव दर कम है।

सीएमओ डॉ. राजीव निगम ने वर्ष 2023 के सापेक्ष वर्ष 2024 में प्रसव केंद्रों पर हुए प्रसव की समीक्षा की, जिसमें 12 प्रसव केंद्रों पर प्रसव कम हुए हैं और वह माइनस में चल रहे हैं। जबकि मेडिकल कॉलेज और 100 बेड महिला अस्पताल हर्रैया में पिछले साल की तुलना में अधिक प्रसव कर टॉप पर हैं। बता दें कि सीएचसी रुधौली 37, विक्रमजोत 101, हर्रैया 116, बहादुरपुर 144, सांऊघाट 154, मरवटिया 155, दुबौलिया 158, गौर 176, सल्टौआ 177, रामनगर 182, कप्तानगंज 236, परशुरामपुर 242, कुदरहा 349, जिला महिला अस्पताल 354 और बनकटी 357 प्रसव माइनस में है। इस साल 29514 प्रसव दिखाया गया है, जो पिछले साल 32177 प्रसव से इस बार 2663 प्रसव कम हुए। सीएमओ डॉ. राजीव निगम ने कहा कि प्रसव दर में कमी मिलना ठीक नहीं है। सभी एमओआईसी को सुधार के लिए चेतावनी पत्र दिया गया है। आशा, एएनएम की समीक्षा होगी। जिस क्षेत्र में निजी अस्पताल में अधिक प्रसव दिखाया गया है, वहां के एमओआईसी से जवाब मांगा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।