श्रीकृष्ण ने उंगली पर उठाया था गोवर्धन पर्वत
Basti News - बस्ती के सल्टौवा ब्लाक के बहरामपुर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में पं. सूर्यप्रकाश चतुर्वेदी ने भगवान श्रीकृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत उठाने की कथा सुनाई। इंद्र के क्रोध से आई भयंकर आंधी और बारिश में...

बस्ती। सल्टौवा ब्लाक के बहरामपुर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में कथा व्यास पं. सूर्यप्रकाश चतुर्वेदी ने भगवान श्रीकृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत को उठाने की कथा सुनाई। उन्होंने बताया कि इंद्र ने क्रोधित होकर भयंकर आंधी-तूफान के साथ बारिश भी की। जिससे समस्त गोकुल में त्राहि-त्राहि मच उठी। भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी उंगली पर गोवर्धन पर्वत को धारणकर गोकुलवासियों को बचाया। भागवत कथा के दौरान मनमोहक झांकी का लोगों ने दर्शन किया। इस दौरान मुख्य यजमान डॉ. विजय प्रभाकर त्रिपाठी, देव प्रभाकर त्रिपाठी, अरुण प्रभाकर, अरविंद प्रभाकर, सत्य प्रभाकर त्रिपाठी, आलोक मणि, आनंद मणि त्रिपाठी, शत्रुघ्न मिश्रा, अर्चना, कविता, अनुपम, साधना, सरिता आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।