हाथी से टकराकर घायल बाइक सवार की मौत
Basti News - बस्ती में रामजानकी मार्ग पर गौसपुर बाजार में बाइक सवार रामवृक्ष (52) की हाथी से टकराने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के समय वह रात में बाइक से घर लौट रहे थे। गंभीर चोटों के कारण उन्हें पहले...

बस्ती। रामजानकी मार्ग पर कलवारी थानांतर्गत गौसपुर बाजार में हाथी से टकराकर घायल बाइक सवार व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रामवृक्ष (52) निवासी लखनपुर थाना कलवारी रात में बाइक से घर जा रहे थे। गौसपुर बाजार में इंटर कॉलेज के सामने बाइक अनियंत्रित होकर पीछे से हाथी से टकरा गई। उन्हें गंभीर चोट आई। एंबुलेंस से कलवारी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहादुरपुर भिजवाया गया। यहां से चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। हालत में सुधार न होने पर बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही रामवृक्ष की मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।