Fire Destroys Wheat Crop of Two Brothers in Bhanupar Village आग से दो सगे भाइयों का पांच बीघा गेहूं जला , Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsFire Destroys Wheat Crop of Two Brothers in Bhanupar Village

आग से दो सगे भाइयों का पांच बीघा गेहूं जला

Basti News - भानपुर के बस्ती नाथू गांव में आग लगने से दो सगे भाइयों की लगभग पांच बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग उमरभरिया गांव से फैली थी। दमकल की मदद से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। घटना की सूचना पुलिस को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 8 April 2025 05:53 AM
share Share
Follow Us on
आग से दो सगे भाइयों का पांच बीघा गेहूं जला

भानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सोनहा थाने के बस्ती नाथू गांव के सीवान में लगी आग की चपेट में आकर दो सगे भाईयों की लगभग पांच बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग करीब के उमरभरिया गांव से फैली थी। ग्रामीणों का कहना है कि सोमवार सुबह 10 बजे उक्त गांव में गेहूं की डंठल में आग लगी थी। तेज पुरवा हवा चलने के कारण आग तेजी से भड़की और वह बगल के बस्ती नाथू गांव के सीवान तक पहुंच गई। लगभग 10 बीघा डंठल भी जला है। दमकल की मदद से ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ग्रामीणों का कहना है कोतवाली बस्ती के रहने वाले बसंत यादव व विनय यादव की खेती बस्ती नाथू गांव में है। खेत में गेहूं की फसल बोई हुई थी। उमरभरिया गांव से भड़की आग देखते ही देखते उन भाइयों के खेत तक पहुंच गई। बसंत का दो व विनय का तीन बीघा गेहूं आग में जल गया। ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए और घटना की सूचना डॉयल-112 पर दी गई। पुलिस की सूचना पर लगभग डेढ़ घंटे बाद दमकल की छोटी गाड़ी मौके पर पहुंची। आग बुझाने का काम जब शुरू हुआ, उसी समय दमकल खराब हो गई। इस दौरान आग की लपटे लगातार गांव के बाग की तरफ बढ़ रही थीं। ग्रामीणों ने इसकी सूचना फिर पुलिस को दिया। इसके बाद रुधौली से दमकल की गाड़ी बुलवाई गई। दमकल व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल मयंक कुमार ने आग से हुई क्षति का आकलन कर रिपोर्ट आपदा कार्यालय को भेज दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।