40 रुपये वसूला जाता है 16 किमी का किराया
Basti News - हर्रैया-बभनान मार्ग पर 16 किलोमीटर की दूरी के लिए 40 रुपये किराया लिया जा रहा है। यात्रियों को बसों के लिए एक से डेढ़ घंटे तक इंतजार करना पड़ता है। बस मालिक ऑटो और ई-रिक्शा को चलने नहीं देते, जिससे...

बभनान, हिन्दुस्तान संवाद। 16 किलोमीटर का 40 रुपये किराया वसूला जाता है। इतना ही नहीं बस मालिकों द्वारा आटो और ई-रिक्शा को चलने नहीं दिया जाता है। इससे यात्रियों को आर्थिक संकट के साथ समय की मार भी झेलनी पड़ती है। रोजाना यात्रा करने वाले लोगों ने समस्या से निजात दिलाने के लिए मांग की है। हर्रैया-बभनान मार्ग पर यात्रा करना है तो इस सच को जान लीजिए। 16 किलोमीटर दूरी तय करने के लिए 40 रुपये किराया अदा करना पड़ेगा। इसके अलावा लगभग एक घंटे इंतजार भी करना पड़ेगा। यह बातें हर्रैया-बभनान आने-जाने एक यात्री ने सोशल मीडिया पर अपनी व्यथा साझा की। यात्री ने लिखा कि हर्रैया बस स्टैंड से थाना, तहसील व सीओ ऑफिस महज एक किलोमीटर दूर है। यहां से बभनान के लिए महज प्राइवेट बसें ही मिलती हैं क्योंकि बस मालिक ऑटो और ई-रिक्शा को इस मार्ग पर चलने नहीं देते हैं। बस मालिक यात्रियों को तभी लेकर चलते हैं जब बस भर जाती है। ऐसे में यात्रियों को एक से डेढ़ घंटे तक बस स्टैंड पर इन्तजार करना पड़ता है। रोजाना यात्रा करने वाले देव कुमार, मनोज तिवारी, मृदुल, कृष्ण कुमार, रमेश चंद्र सहित तमाम लोगों का कहना है कि 16 किलोमीटर के लिए चालीस रुपये किराया हर्रैया-बभनान मार्ग पर ही लिया जाता है। समस्या से निजात दिलाने के लिए अधिकारियों को ठोस कदम उठाना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।