Kuldeep Chaudhary Becomes Associate NCC Officer After Challenging Course एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर बने कुलदीप, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsKuldeep Chaudhary Becomes Associate NCC Officer After Challenging Course

एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर बने कुलदीप

Basti News - बस्ती के कुलदीप चौधरी, जो रतनसेन इंटर कॉलेज में कार्यरत हैं, ने एनसीसी की 45 दिन की कठिन पीआरसीएन कोर्स पूरा कर एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर की रैंक प्राप्त की। कर्नल प्रशान्त कुमार ने उन्हें सम्मानित किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीMon, 24 March 2025 06:09 AM
share Share
Follow Us on
एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर बने कुलदीप

बस्ती। एनसीसी 47वीं बटालियन बस्ती में कुलदीप चौधरी एसोसिएट एनसीसी आफिसर बने। यह रतनसेन इंटर कॉलेज बांसी सिद्धार्थनगर कार्यरत हैं। हाथा बुजुर्ग बेलहरा जनपद बस्ती निवासी कुलदीप चौधरी को यह उपलब्धि एनसीसी के 45 दिन का पीआरसीएन कोर्स करने के बाद प्राप्त हुआ। यह कोर्स काफी कठिन माना जाता है। 47वीं यूपी बटालियन एनसीसी बस्ती के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल प्रशान्त कुमार ने कुलदीप चौधरी को रैंक लगाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सूबेदार मेजर सुरेन्द्र कुमार, मेजर राजेन्द्र बौद्ध, कैप्टन डॉ. संदीप कुमार सिंह, ले. डॉ. राजेश यादव, ले. जीतेन्द्र कुमार शाही, ले. संदीप मौर्य, सूबेदार वशीर अहमद, नायब सूबेदार प्रेम कुमार, हवलदार विनोद कुमार, हवलदार सुमित सुब्बा ने बधाई दी। इस मौके पर कुलदीप चौधरी ने सभी के प्रति आभार जताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।