Land Dispute Leads to Violent Clash in Sikta Village 10 Charged विवाद निपटाने को लेकर बुलाई गई पंचायत में मारपीट, पांच घायल, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsLand Dispute Leads to Violent Clash in Sikta Village 10 Charged

विवाद निपटाने को लेकर बुलाई गई पंचायत में मारपीट, पांच घायल

Basti News - बस्ती के सिकटा गांव में भूमि विवाद के चलते पंचायत के दौरान दो पक्षों में मारपीट हुई। इसमें पांच लोग घायल हुए। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। त्रिभुवन और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSun, 13 April 2025 05:11 AM
share Share
Follow Us on
विवाद निपटाने को लेकर बुलाई गई पंचायत में मारपीट, पांच घायल

बस्ती। वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के सिकटा गांव में भूमि विवाद को लेकर बुलाई गई पंचायत के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में दोनों पक्षों के पांच लोगों को चोट लगी। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 10 के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने त्रिभुवन यादव की तहरीर पर राजदेव, शिवेन्द्र, रघुवेंद्र, अमन निवासी सिकटा के खिलाफ केस दर्ज किया है। इन पर आरोप है कि त्रिभुवन और राजदेव के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसी विवाद को निस्तारित करने के लिए पंचायत बुलाई गई। पंचायत के दौरान कहासुनी होने लगी।

इस पर राजदेव व उनके साथियों ने मारापीटा और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। इस मामले में पुलिस ने क्रास एफआईआर दर्ज किया है। दूसरे पक्ष के राजदेव निवासी सिकटा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका त्रिभुवन से भूमि विवाद चल रहा था। इसी बात को लेकर पंचायत रखा गया था। पंचायत में विपक्षी राड व लाठी-डंडे से मारने की नीयत से उस पर हमला कर दिया।

मारपीट में राजदेव यादव के भाई कृष्णदेव की पत्नी पूनम का सिर फट गया। उसके परिवार के अभय, प्रमिला को भी चोट लगी। इस मामले में पुलिस ने राजदेव यादव की तहरीर पर चंद्रप्रकाश, विनय उर्फ गुड्डू शुक्ला, बैजनाथ उर्फ बबुआ, अरुण कुमार, त्रिभुवन और विद्यावती निवासी सिकटा के खिलाफ बलवा कर जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।