Private Hospitals in Basti Only 105 Apply for Renewal Amidst Compliance Issues 105 लोगों ने अस्पतालों के रिन्यू के लिए डाली अर्जी, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsPrivate Hospitals in Basti Only 105 Apply for Renewal Amidst Compliance Issues

105 लोगों ने अस्पतालों के रिन्यू के लिए डाली अर्जी

Basti News - बस्ती में निजी नर्सिंगहोम और अस्पतालों के नवीनीकरण के लिए 243 में से केवल 105 ने आवेदन किया है। पिछले साल 183 अस्पतालों ने आवेदन किया था। 61 अस्पतालों का पंजीकरण रद्द कर दिया गया था। 30 अप्रैल तक सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSat, 19 April 2025 05:49 AM
share Share
Follow Us on
105 लोगों ने अस्पतालों के रिन्यू के लिए डाली अर्जी

बस्ती, निज संवाददाता। जिले में संचालित निजी नर्सिंगहोम, अस्पताल, क्लीनिक तथा पैथालॉजी के नवीनीकरण के लिए निर्धारित तारीख के बाद भी अभी तक सिर्फ 105 अस्पतालों ने आवेदन किया है। जिले में 243 अस्पतालों का डाटा सीएमओ कार्यालय में उपलब्ध है। जिसमें पिछले साल 183 अस्पतालों ने ही आवेदन कर रिन्यू कराया था। लगातार आदेश के बाद भी 61 ने अपना आवेदन और कागजात विभाग को नहीं दिया। इससे उनका पंजीकरण रद्द कर दिया गया था। अब नये सिरे से उनसे आवेदन के लिए कहा गया है। हालांकि, अभी तक 105 संचालकों ने आवेदन किया है। रिन्यू होने पर ही ये अस्पताल चल सकेंगे। इसके लिए 30 अप्रैल तक समय दिया गया है। इसके बाद कोई सुनवाई नहीं होगी। सीएमओ डॉ. राजीव निगम का कहना है कि 30 अप्रैल तक नवीनीकरण की तिथि निर्धारित की गई है। इस दरमियान संचालक अपना सभी कागजात सीएमओ कार्यालय में ऑनलाइन करके जमा कर सकेंगे। भौतिक सत्यापन भी कराया जाएगा। सत्यापन के दौरान मानक पूरा करने वाले अस्पतालों का रिन्यूवल किया जाएगा। इसमें फायर, प्रदूषण, पार्किंग, अस्पताल मानक व मानचित्र आदि दिखाना होगा।

गली-कोने में खुल गए अस्पताल, नहीं है रास्ता

सीएमओ कार्यालय के जिम्मेदारों की कृपा कहें या फिर लापरवाही जिले में गली-कोने में अस्पताल खुल गए हैं। पार्किंग छोड़ दीजिए, रास्ता तक नहीं है। अग्निकांड की घटना होने पर फायर गाड़ी नहीं पहुंच सकेगी। मरीज भी नहीं निकल पाएंगे। जिला अस्पताल और जिला महिला अस्पताल के सामने गली में ऐसे अस्पताल चल रहे हैं, जिनके मानक तक पूरे नही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।