पूरी रात अंधेरे में डूबे रहे रुधौली कस्बे के 2000 घर
Basti News - रुधौली कस्बे में रात भर बिजली गुल रही, जिससे लगभग 2000 घरों में अंधेरा छाया रहा। बांसी से आने वाली 33 केवी लाइन में फॉल्ट के कारण यह समस्या हुई। स्थानीय लोगों को गर्मी और मच्छरों से रात भर परेशानी का...

बस्ती। रुधौली कस्बा पूरी रात अंधेरे में डूबा रहा। कस्बे के लगभग 2000 घरों की बिजली गुल रही। विभाग का कहना है कि बांसी से आने वाली 33 केवी लाइन में फॉल्ट आ जाने के कारण आपूर्ति बाधित हुई थी। मंगलवार सुबह हुई पेट्रोलिंग के बाद फॉल्ट पकड़ में आया। फॉल्ट को ठीक कराकर आपूर्ति बहाल कराई गई। नगर पंचायत के बालेश्वरी वार्ड, गांधीनगर वार्ड, रुद्रनगर वार्ड, नेताजी सुभाषचंद्र बोस वार्ड, पंडित दीनदयाल वार्ड, शांतिनगर वार्ड, अंबेडकरनगर वार्ड सहित अन्य वार्डों के निवासी बिजली नहीं होने से पूरी रात परेशान रहे। रुधौली नगरीय क्षेत्र को विद्युत आपूर्ति बांसी, सिद्धार्थनगर से होती है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रात नौ बजे अचानक बिजली गुल हो गई। इसके बाद रात 11 बजे बिजली आई, लेकिन थोड़ी देर बाद फिर गुल हो गई। इसके बाद पूरी रात कस्बा अंधेरे में डूबा रहा। बिजली विभाग की ओर से बताया गया कि बांसी-रुधौली 33 केवी लाइन पर कहीं बांस गिर जाने से लाइन ट्रिप कर गई है। रात के समय लाइन को ठीक नहीं कराया जा सका। सुबह लगभग 10:30 बजे आपूर्ति बहाल हो सकी। बिजली नहीं होने से कस्बे की गलियों व सड़क पर पूरी रात अंधेरा छाया रहा। देर तक बिजली नहीं होने से लोगों के घरों का इन्वर्टर जवाब दे गया। गर्मी व मच्छर से लोग पूरी रात सो नहीं सके। सबसे ज्यादा समस्या सुबह के समय हुई। बिजली नहीं होने से अधिकांश घरों में पानी की किल्लत हो गई। स्कूल, कार्यालय, दुकान जाने के लिए लोगों को तैयार होने में परेशानी हो रही थी। पानी की कमी से घरों में खाना पकना मुश्किल हो गया था। लोगों ने घरों के बाहर लगे नलों से पानी भरकर किसी तरह काम चलाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।