Severe Weather Disrupts Electricity Supply in Harriya for 16 Hours हर्रैया क्षेत्र में 16 घंटों से बिजली बाधित, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsSevere Weather Disrupts Electricity Supply in Harriya for 16 Hours

हर्रैया क्षेत्र में 16 घंटों से बिजली बाधित

Basti News - हरैया में बेमौसम बरसात के कारण कई गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। पेड़ की डालियों के टूटने से 16 घंटे से बिजली बंद है। नगरीय क्षेत्र में भी तकनीकी खराबी के चलते सप्लाई प्रभावित रही। विद्युत...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 11 April 2025 01:28 PM
share Share
Follow Us on
हर्रैया क्षेत्र में 16 घंटों से बिजली बाधित

हरैया। बेमौसम बरसात से दर्जनों गांवों में पेड़ की डाले टूटकर विद्युत लाइनों पर गिरने से करीब 16 घंटे से आपूर्ति ठप है। मेन लाइन में आए तकनीकी खराबी से नगरीय क्षेत्र में भी आपूर्ति बाधित रही। क्षेत्र में बुधवार रात और वृहस्पतिवार दोपहर को तेज आंधी के कारण विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। ग्रामीण क्षेत्र में रात करीब साढ़े 12 बजे से बेलभरिया, केशवपुर, महराजगंज, अमारी सहित पंप केनाल फीडर की आपूर्ति 16 घंटे से ठप है। गुरुवार को विद्युत कर्मी ब्रेकडाउन के कारणों को खोजने में लगे रहे। ग्रामीण क्षेत्र के अवर अभियंता सीपी वर्मा के मुताबिक बेलभरिया के नारायणपुर मिश्र में पेड़ की डाल टूटकर तार पर गिर गया। इसके अलावा चोरखरी में एलटी लाइन का तार टूट गया। अमारी फीडर पर थान्हां खास के अलावा आधा दर्जन स्थानों पेड़ की डालें टूटने से आपूर्ति बाधित रहीं। महराजगंज फीडर पर जीवधरपुर, तेनुआ सहित कई स्थानों पर पेड़ गिरने की सूचना है। केशवपुर फीडर का भी यही रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।