Surgeon Saves Life of Young Man After Severe Accident in District Hospital गोल्डेन ऑवर में गले की सर्जरी कर बचाई जान, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsSurgeon Saves Life of Young Man After Severe Accident in District Hospital

गोल्डेन ऑवर में गले की सर्जरी कर बचाई जान

Basti News - बस्ती के जिला अस्पताल में एक युवक की जान चिकित्सक डॉ. राजेश पटेल ने बचाई। बाइक दुर्घटना में युवक की गला धारदार चीज से कट गया था। परिजन हार मान चुके थे, लेकिन सर्जरी के बाद युवक की स्थिति में सुधार हुआ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 8 April 2025 05:40 AM
share Share
Follow Us on
गोल्डेन ऑवर में गले की सर्जरी कर बचाई जान

बस्ती, निज संवाददाता। जिला अस्पताल में एक युवक के लिए चिकित्सक भगवान बन गए। जिंदगी-मौत से जूझ रहे युवक के परिजन हार मान लिए थे, लेकिन यहां चिकित्सक ने कमाल कर दिया। सर्जन डॉ. राजेश पटेल आनकॉल पर तत्काल ट्रामा सेंटर के ओटी में पहुंचे। उन्होंने सर्जरी कर सांस नली जोड़ते हुए युवक की जान बचा ली। हर्रैया थानाक्षेत्र कि गोड़हरकला निवासी निलेश पांडेय (35) पुत्र जयकरन पांडेय बाइक से हर्रैया बाजार जा रहे थे, तभी पीछे से कार की ठोकर से उछलकर नीचे गिर गए और गला किसी धारदार चीज से ज्यादा कट गया। निलेश को लोगों ने सीएचसी हर्रैया पहुंचाया। चिकित्सक ने तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 12.35 बजे 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचे। ओटी इंचार्ज आदित्य उपाध्याय ने तत्काल सर्जन डॉ. राजेश पटेल को जानकारी दी। डॉक्टर ने एक-दो नस के सहारे लटक रहे गर्दन को जोड़कर निलेश को नया जीवन दिया। करीब डेढ़ घंटे तक चली जटिल सर्जरी के बाद जान खतरे से बाहर आ गई। डॉ. राजेश पटेल ने बताया कि सांस और खाने की नली भी कट गई थी। युवक को बचाने के लिए फौरन ऑपरेशन का फैसला लिया गया। बताया कि सबसे पहले खून और फिर खाने व सांस की नली को जोड़ा गया। बताया कि मरीज खतरे से बाहर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।