संदिग्ध परिस्थिति में युवती की मौत
Basti News - रुधौली कस्बे की 21 वर्षीय युवती मधु की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन वहां उसकी मौत हो...

बस्ती। रुधौली थानाक्षेत्र के नगर पंचायत रुधौली कस्बे की रहने वाली 21 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गये। बताया जा रहा कि हालत बिगड़ने पर परिजन तत्काल स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में युवती की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिए भेज दिया। रुधौली कस्बा के रहने वाली मधु पुत्री परशुराम की संदिग्ध परिस्थिति में गुरुवार को हालत बिगड़ने लगी। जिस पर आनन-फानन में परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूधौली लेकर आए। जहां डॉक्टर ने गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में युवती की मौत हो गई। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतिका चार बहनों में दूसरे नंबर की थी। उसकी मौत से परिवार में मातम पसरा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।