Tragic Electrocution Incident During Baby Shower in Rudhauli One Dead बेटी की गोदभराई के बाद टेंट उतारते समय पिता समेत दो झुलसे, एक की मौत, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsTragic Electrocution Incident During Baby Shower in Rudhauli One Dead

बेटी की गोदभराई के बाद टेंट उतारते समय पिता समेत दो झुलसे, एक की मौत

Basti News - बस्ती के रुधौली थानाक्षेत्र के मुड़िला अव्वल गांव में गोदभराई कार्यक्रम के बाद टेंट हटाते समय लोहे का पाइप हाईवोल्टेज तार से टकरा गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से झुलस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 25 March 2025 11:25 AM
share Share
Follow Us on
बेटी की गोदभराई के बाद टेंट उतारते समय पिता समेत दो झुलसे, एक की मौत

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के रुधौली थानाक्षेत्र के मुड़िला अव्वल गांव में गोदभराई कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद टेंट उतराते समय लोहे का पाइप हाईवोल्टेज तार में छू गया। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए। आनन-फानन में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रुधौली ले जाया गया। यहां एक को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है। मुड़िला अव्वल निवासी सफाईकर्मी गोरखनाथ गौतम की पुत्री की गोद भराई का कार्यक्रम सोमवार को था। कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद गोरखनाथ गांव के सतीश चंद्र श्रीवास्तव उर्फ गुड्डू के साथ मिलकर टेंट हटवा रहे थे। बताया जा रहा है कि सतीशचंद्र पाइप हटा रहे थे, तभी पाइप ग्यारह हजार वोल्ट के तार में छू गई। करंट लगने से सतीशचंद्र गंभीर रूप से झुलस गए। यह देख उनको बचाने दौड़े सफाई कर्मी गोरखनाथ भी बुरी तरह झुलस गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई। डंडे की मदद से पाइप से अलग कर घायलों को ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए। यहां डॉक्टर ने सतीशचंद्र श्रीवास्तव को मृत घोषित कर दिया। जबकि सफाईकर्मी गोरखनाथ गौतम को उपचार के लिए भर्ती किया गया है। सतीश चंद्र की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया। वे चार भाइयों में सबसे बड़े भाई थे। उनकी मौत की सूचना पर मां केतकी श्रीवास्तव, पत्नी व अन्य परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।