Villager Assaulted for Refusing Tractor Transport in Raidaspur ट्रैक्टर से ढुलाई नहीं करने पर दबंगों ने पीटा, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsVillager Assaulted for Refusing Tractor Transport in Raidaspur

ट्रैक्टर से ढुलाई नहीं करने पर दबंगों ने पीटा

Basti News - छावनी थानाक्षेत्र के रैदासपुर गांव के निवासी देशांत पाण्डेय को 500 रुपये में ट्रैक्टर से सामान ढुलाई मना करने पर पड़ारिया गांव में दबंगों ने पिटाई की। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSat, 12 April 2025 04:30 AM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर से ढुलाई नहीं करने पर दबंगों ने पीटा

छावनी। थानाक्षेत्र के रैदासपुर गांव निवासी देशांत पाण्डेय को 500 रुपये में ट्रैक्टर से ढुलाई मना करने पर पड़ारिया गांव में दबंगों ने पिटाई कर दी। पुलिस को तहरीर देकर पीड़ित ने कार्रवाई के लिए मांग की है। थानाक्षेत्र के रैदासपुर गांव निवासी देशांत पाण्डेय ने छावनी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गुरुवार को पड़ारिया गांव के एक शटरिंग के कारोबारी राम वर्मा से 500 रुपये में सामान की ढुलाई करने से मना कर दिया। जिसको लेकर राम वर्मा व इनके घरवालों ने रास्ते में घेरकर मारने-पीटने लगे। राहगीरों ने बीच-बचाव किया। पीड़ित ने पांच लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। इस मामले में छावनी थानाध्यक्ष भानूप्रताप सिंह ने बताया कि जांच के आधार पर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।