Water Supply Improvement Project in Basti 9 Crore Investment for New Pipeline Installation नौ करोड़ से कटरा की दुरुस्त होगी पेयजल व्यवस्था, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsWater Supply Improvement Project in Basti 9 Crore Investment for New Pipeline Installation

नौ करोड़ से कटरा की दुरुस्त होगी पेयजल व्यवस्था

Basti News - बस्ती में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सुधारने के लिए जल निगम 9 करोड़ रुपये की लागत से नई पाइप लाइन बिछाने का कार्य करेगा। कटरा और आसपास के मोहल्लों में खराब जल आपूर्ति को बहाल करने के लिए यह कार्य किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 9 April 2025 07:01 AM
share Share
Follow Us on
नौ करोड़ से कटरा की दुरुस्त होगी पेयजल व्यवस्था

बस्ती, निज संवाददाता। शहरी में बेपटरी हुई पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए जल निगम नौ करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्य कराएगा। इसके लिए शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा दिया है। वहां से हरी झंडी मिलने के बाद कार्य प्रारंभ होगा। अमृत योजना और पेयजल योजना के तहत पहले चरण में कटरा और उसके आसपास मोहल्ले में खराब पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में सुधार किया जाएगा। नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी। जहां कनेक्शन नहीं है, वहां पहुंचाया जाएगा। अधूरे कार्य को पूरा करके जलापूर्ति बहाल करने के लिए प्रस्ताव बनाया गया है।

एक्सईएन जलनिगम नगरीय क्षेत्र इं. प्रमोद गौतम ने बताया कि कटरा से लगातार शिकायतें आ रही हैं। मेरे आने से पहले वहां जलनिगम की ओर से अमृत योजना के तहत पाइप लाइन का कार्य कराया गया था। नगर पालिका बस्ती के जलकल को हैंडओवर भी कर दिया गया था, लेकिन सप्लाई शुरू होते ही लीकेजे और पाइप लाइन टूटने की शिकायतें मिली। वहां सप्लाई बंद है, जिसे बहाल करने के लिए नये सिरे से कार्य कराते हुए जल्द ही आपूर्ति शुरू कराने की योजना है।

बताया कि इसके अलावा अन्य मोहल्ले के वंचित परिवार के घरों तक पानी पहुंचाने के लिए प्लान बनाया गया है। प्रस्ताव बनाकर भेजा दिया गया है। बजट आते ही कार्य शुरू कराया दिया जाएगा। कहीं-कहीं तो सिर्फ इंटरकनेक्शन करना है। 20 किमी नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी। इसके अलावा 600 से 700 परिवार को नया कनेक्शन दिया जाएगा।

नई पाइन लाइन से 15 दिन में शुरू करें जलापूर्ति

बस्ती। कंपनीबाग-बड़ेवन सड़क निर्माण के दौरान ध्वस्त की गई पुरानी पाइप लाइन के जगह बिछाई जा रही नई पाइन लाइन को जल्द सक्रिय करने की तैयारी है। एक्सईएन प्रमोद गौतम ने बताया कि 15 दिन में जलापूर्ति नई पाइप लाइन से शुरू कराई जाएगी। इसके लिए जेई को कड़े निर्देश दिए गए हैं। कुछ पार्ट यहां नहीं है, इससे विलंब हुआ है, मंगवाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।