Bhadohi Police Station Day 109 Cases Addressed Quick Resolutions Ordered थानों में आए मामलों का प्राथमिकता से हो निस्तारण: डीएम, Bhadoni Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsBhadohi Police Station Day 109 Cases Addressed Quick Resolutions Ordered

थानों में आए मामलों का प्राथमिकता से हो निस्तारण: डीएम

Bhadoni News - भदोही में शनिवार को थाना दिवस का आयोजन हुआ, जिसमें 109 मामले आए। 13 मामलों का त्वरित निस्तारण किया गया और 96 मामलों के लिए पुलिस और राजस्व टीम गठित की गई। डीएम शैलेश कुमार ने निर्देश दिए कि सभी मामलों...

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीSun, 11 May 2025 04:07 AM
share Share
Follow Us on
थानों में आए मामलों का प्राथमिकता से हो निस्तारण: डीएम

भदोही, संवाददाता। जिले के समस्त थानों में शनिवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया। इसमें कुल सौ मामले राजस्व एवं नौ पुलिस समेत कुल 109 मामले आए। 13 मामलों का त्वरित निस्तारण कराते हुए शेष 96 मामलों का प्राथमिकता से निस्तारण कराने के लिए पुलिस और राजस्व टीम का गठन किया गया। इन मामलों को निर्धारित समय सीमा के अंदर निस्तारित करने का डीएम शैलेश कुमार संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किए। सुरियावां थाना में डीएम शैलेश कुमार एवं एएसपी शुभम अग्रवाल एवं एसडीएम भदोही अरुण गिरी दूर-दराज से आए ग्रामीणों की फरियाद सुने। शासन की मंशानुरुप फरियादियों की समस्याओं का समय सीमा के अंदर निस्तारण कराने को निर्देशित किए।

औराई थाने में एडीएम कुंवर वीरेंद्र मौर्य एवं एसडीएम औराई बरखा सिंह ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनीं। सीओ द्वारा सर्किल के थानों एवं समस्त प्रभारियों ने थानों में जनता की समस्याओं को सुन प्राथमिकता से निस्तारण कराने का भरोसा देते रहे। इस दौरान डीएम निर्देशित किए कि थाना दिवस में आए मामलों का त्वरित निस्तारण किया जाए। भूमि विवाद है तो राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम स्थलीय जांच करते हुए पीड़ित को न्याय दिलाने का काम करें। महिला का मामला है तो तुरंत निस्तारण किया जाए ताकि पीड़ित को बार-बार थाने का चक्कर न काटना पड़े। शेष मामलों का निस्तारण भी प्राथमिकता के आधार पर अधिकारी कराएं। डीएम सुरियावां थाने में किए निरीक्षण ज्ञानपुर। थाना दिवस के उपरांत डीएम शैलेश कुमार सुरियावां थाने में निरीक्षण किए। इसमें जो मामूली कमियां मिली उसे त्वरित प्रभाव से खत्म करने को निर्देशित किए। डीएम व एएसपी ने भोजनालय, शस्त्रागार, मालखाना व महिला हेल्प डेस्क पर औचक निरीक्षण किए। कहे कि महिला संबंधित मामलों का त्वरित निस्तारण होना चाहिए। महिला डेस्क पर कर्मियों की तैनाती हमेशा बनी रहे। अपराध नियंत्रण को चल रहे विशेष अभियान के तहत अराजकतत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। वहीं, डीएम फाइलों आदि का अवलोकन भी किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।