Crackdown on Illegal Soil Mining in Bhadohi Equipment Seized खनन विभाग ने पकड़ा एक मिट्टी छिलनी मशीन व ट्रैक्टर, Bhadoni Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsCrackdown on Illegal Soil Mining in Bhadohi Equipment Seized

खनन विभाग ने पकड़ा एक मिट्टी छिलनी मशीन व ट्रैक्टर

Bhadoni News - खनन विभाग ने पकड़ा एक मिट्टी छिलनी मशीन व ट्रैक्टर न विभाग ने पकड़ा एक मिट्टी छिलनी मशीन व ट्रैक्टर न विभाग ने पकड़ा एक मिट्टी छिलनी मशीन व ट्रैक्टर न वि

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीFri, 18 April 2025 03:30 AM
share Share
Follow Us on
खनन विभाग ने पकड़ा एक मिट्टी छिलनी मशीन व ट्रैक्टर

भदोही, संवाददाता। बिना अनुमति मिट्टी खनन कराने वालों के खिलाफ विभागीय सख्ती बढ़ती जा रही है। बुधवार की रात चेकिंग अभियान में खनन विभाग की टीम ने एक मिट्टी छिलनी मशीन एवं एक ट्रैक्टर को पकड़ ली। जबकि देर शाम एक जेसीबी को पकड़कर सीज कर दिया गया था। खनन विभाग की सख्ती बढ़ने से बिना पंजीयन मिट़्टी का खनन कराने वालों की बेचैनी बढ़ गई है। जिला खनन अधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की रात अवैध मिट़्टी खनन होने का मामला संज्ञान में आया था। ऐसे में विभागीय टीम ने औराई थाना क्षेत्र के उगापुर के पास से एक मिट्टी छिलने वाली मशीन एवं एक ट्रैक्टर को पकड़ ली है। जबकि शाम को भदोही कोतवाली क्षेत्र के छितौना से एक जेसीबी को पकड़ कर सीज कर दी गई थी। अवैध मिट्टी खनन कराने वालों के विरुद्ध टीम की सक्रियता बढ़ गई है। बिना अनुमति के जो भी अवैध मिट्टी खनन कराते पकड़ा जाएगा उसके खिलाफ विभागीय एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई होना तय है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।