Domestic Violence Case Woman Accuses In-Laws of Dowry Demands and Assault देवर ने भाभी को स्टील राड से पीटा, चार पर मुकदमा, Bhadoni Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsDomestic Violence Case Woman Accuses In-Laws of Dowry Demands and Assault

देवर ने भाभी को स्टील राड से पीटा, चार पर मुकदमा

Bhadoni News - भदोही की विवाहिता साहिबा बेगम ने अपने देवर, सास, ससुर और ननद पर दहेज की मांग और प्रताड़ना का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें कहा गया है कि उनके देवर ने उन पर स्टील की राड...

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीTue, 8 April 2025 03:09 AM
share Share
Follow Us on
देवर ने भाभी को स्टील राड से पीटा, चार पर मुकदमा

भदोही, संवाददाता। कोइरौना थाना क्षेत्र के सूफीनगर, मैलोना गांव निवासी विवाहिता साहिबा बेगम पत्नी सलमान ने थाने में तहरीर दिया। देवर पर स्टील के राड से हमला करने का आरोप मढ़ा। साथ ही सास, ससुर एवं ननद पर दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने की बात कही। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। तहरीर में कहा कि रविवार को बेटी को धूप में जाने से वह रोक रही थी। इसी बात को लेकर देवर रहमान ने स्टील के राड से हमला करके अधमरा कर दिया। इतना ही नहीं, वह आए दिन गालियां भी देता है। उसके हमले के बाद रिजवाना पत्नी रहमान ने वाटर कूलर सिर पर पटक दिया। सास जमीला, ननद तमन्ना, एवं शकील आदि ने मारपीट किया। आरोपित आए दिन दहेज की मांग करते हैं। एक लाख रुपये मायके से लाने की बात कहते हैं। कहा कि मोबाइल भी छीन लिया है। आसपास के लोगों ने किसी तरह से बीच बचाव करके जान बचाने का काम किया। शादी 29 नवंबर 2018 को हुई थी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले में आरोपितों पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। प्रकरण की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।