फालोअप: पीएम रिपोर्ट में तीन साल के मासूम की दम घुटने से हुई थी मौत
Chandauli News - बबुरी थाना क्षेत्र के सुरौली गांव स्थित भूसाघर में मासूम का मिला था शव बबुरी थाना क्षेत्र के सुरौली गांव स्थित भूसाघर में मासूम का मिला था शवबबुरी थान

बबुरी, हिन्दुस्तान संवाद। बबुरी थाना क्षेत्र के सुरौली गांव में बीते रविवार की सुबह सात बजे तीन साल की मासूम किंजल का शव भूसाघर में मिला था। पुलिस के अनुसार सोमवार को आई पीएम रिपोर्ट में बच्ची की दम घुटने से मौत होने की पुष्टि हुई है। हालांकि पुलिस हत्या वाले एंगल पर भी जांच कर रही है। घटना के बाद परिजनों ने हत्या करने के साथ ही नरबलि देने का आरोप लगाया था। क्षेत्र के सुरौली गांव निवासी गोरख चौहान मजदूरी करता है। बीते शुक्रवार की शाम गोरख की तीन साल की बच्ची किंजल दुकान पर सामान खरीदने गई, लेकिन घर नहीं लौटी। इसके बाद काफी खोजबीन के बाद भी मासूम के नहीं मिलने पर बीते शनिवार की शाम परिजन थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराये। वहीं बीते रविवार की सुबह गोरख के पिता अमेरिका पशुओं को भूसा लेने जैसे ही अपने भूसाघर में पहुंचे। बदबू आने पर देखे तो पता चला कि बोरा के नीचे उनकी पोती का सड़ा शव है। घटना के बाद परिजन मासूम के गले पर निशान के साथ ही माला और हाथ में कलावा होने पर नरबलि देने की आशंका जताये थे। हालांकि सोमवार को पीएम रिपोर्ट में मासूम की दम घुटने से मौत होने की पुष्टि हुई है। लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर जांच करने में जुटी है। सीओ शहर आशुतोष ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत होने की पुष्टि हुई है। जांच से पता चला है कि गेहूं के भूसा में दबने से मौत हुई है। गेहूं के भूसा से जहरीली गैस निकलती है। इसी से मासूम की मौत हुई होगी। हालांकि सभी पहलुओं पर जांच कराई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।