Illegal Soil Mining in Bhadohi JCB Seized by Joint Team अवैध खनन में लगा जेसीबी हुआ सीज, Bhadoni Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsIllegal Soil Mining in Bhadohi JCB Seized by Joint Team

अवैध खनन में लगा जेसीबी हुआ सीज

Bhadoni News - अवैध खनन में लगा जेसीबी हुआ सीज अवैध खनन में लगा जेसीबी हुआ सीज अवैध खनन में लगा जेसीबी हुआ सीज अवैध खनन में लगा जेसीबी हुआ सीज

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीFri, 18 April 2025 03:31 AM
share Share
Follow Us on
अवैध खनन में लगा जेसीबी हुआ सीज

भदोही, संवाददाता। अवैध मिट्टी खनन करने वालों के खिलाफ विभाग द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है। बिना अनुमति मिट्टी खनन में लगे एक जीसीबी को पुलिस एवं खनन विभाग की संयुक्त टीम ने स्थलीय जांच की। अवैध खनन करते मिले जेसीबी को सीज कर दी गई। जिला खनन अधिकारी सुरिेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अवैध मिट्टी खनन करने की शिकायत बुधवार की शाम को मिला था। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस एवं विभागीय टीम छितौना गांव में पहुंची थी। जांच में मिला कि जेसीबी से अवैध मिट्टी का खनन किया जा रहा है। बिना अनुमति मिट्टी खनन करते जेसीबी मशीन मिलने पर उसे सीज कर दिया गया। यह गतिविधि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के दिशा-निर्देश और खनन नियमों का स्पष्ट उलंघन था। संयुक्त टीम द्वारा अवैध खनन में लगे जेसीबी को सीज कर दी गई। विभागीय कार्रवाई से जेसीबी संचालकों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इस मौके पर उप निरीक्षक श्याम जी यादव, शक्ति पाल, दीपक कुमार आदि उपस्थित थे।

बीडीएच 18 छितौना गांव में अवैध मिट्टी खनन करते पकड़ी गई जेसीबी संग खड़े जिला खनन अधिकारी व पुलिस टीम।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।