शिक्षा से ही हर समाज का विकास होना संभव: सत्येंद्र
Bhadoni News - ज्ञानपुर में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य सत्येंद्र कुमार बारी ने अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभ पहुंचाना आवश्यक है। शिक्षा के महत्व पर बल देते...

ज्ञानपुर, संवाददाता। राजकीय गेस्ट हाउस सभागार में शनिवार को सदस्य राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तर प्रदेश सत्येंद्र कुमार बारी ने अधिकारियों संग समीक्षा बैठक ली। शासन स्तर से संचालित योजनाओं से पात्रों को लाभान्वित कराने पर बल दिए। सरकारी योजनाओं से उन्हें ही लाभान्वित कराया जाए जो पात्रता की श्रेणी में आते हैं। इस दौरान सदस्य राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने कहा कि शिक्षा के बिना किसी समाज का विकास संभव नहीं है। ऐसे में लोग बच्चों की शिक्षा के प्रति सदैव गंभीर रहें। दूर-दराज से सरकारी कार्यालयों में आने वाले ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर कराया जाए।
गेस्ट हाउस में सत्येंद्र कुमार बारी का लोगों ने माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। वहीं, ज्ञानपुर स्थित फकीरान बस्ती में में जन चौपाल का आयोजन कर नागरिकों और ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराने का भरोसा दिए। इस दौरान कहा कि समाज को शिक्षा से ही आगे बढ़ाया जा सकता है। अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें, जिससे समाज आगे बढ़े और समाज को मजबूती मिल सके। जन चौपाल में आए दूरदराज से फरियादियों की समस्या सुनी गई और लोगों से कहा गया कि आप लोग भाजपा सरकार में सुरक्षित हैं। भाजपा सरकार हर वर्ग को योजनाओं से लाभान्वित कराने का काम कर रही है। इस मौके पर चेयरमैन जिला प्रोबेशन अधिकारी शत्रुघ्न कन्नौजिया, ज्ञानपुर डा. घनश्याम दास गुप्ता, रमेश पासी, मंगल रावत, सोहित, रंजीत गुप्ता आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।