13-Year-Old Raju Left Orphaned After Series of Family Deaths in Mohalla Sattiyaan पिता की मौत के बाद आखिर अकेला रह गया राजू , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor News13-Year-Old Raju Left Orphaned After Series of Family Deaths in Mohalla Sattiyaan

पिता की मौत के बाद आखिर अकेला रह गया राजू

Bijnor News - पिछले दस माह में मोहल्ला सत्तीयान में राजू के परिवार के तीन सदस्यों की बीमारी से मृत्यु हो गई। पहले मां, फिर बड़े भाई और हाल ही में पिता की मृत्यु के बाद राजू अनाथ हो गया है। मोहल्लेवासियों ने मिलकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 19 April 2025 03:21 AM
share Share
Follow Us on
पिता की मौत के बाद आखिर अकेला रह गया राजू

पिछले दस माह में परिवार में एक के बाद एक लगातार दो मौत होने के बाद आखिरकार मोहल्ला सत्तीयान में आखिरी साया सर से उठ जाने के बाद राजू अनाथ रह गया। पिता की मृत्यु के बाद अब उसके पालन पोषण को लेकर चिंता सता रही है वही मोहल्लेवासियों ने चंदा इकट्ठा कर मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया है। कस्बे के मोहल्ला सत्तीयान निवासी परवीन सिंह अपने पुत्र राजू के साथ पन्नीनुमा घर में रह रहा था गुरुवार की शाम बीमारी के चलते उनकी भी मौत हो गई। लगभग आठ महीने पहले परवीन की मां रामकली देवी और 10 महीने पहले बड़े भाई प्रेम सिंह की भी बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी तीनों मां बेटे पन्नीनुमा घर में रह रहे थे। दस महीने के भीतर तीनों की मृत्यु हो गई। मोहल्ले वासियों ने चंदा इकट्ठा कर परवीन सिंह का अंतिम संस्कार कर दिया है। वहीं परिवार के तीनों सदस्यों की मौत के बाद मृतक परवीन के 13 वर्षीय राजू पालन पोषण को लेकर मोहल्लेवासियों को चिंता सता रही हैं परवीन की पत्नी की भी लगभग 12 वर्ष पहले बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।