पिता की मौत के बाद आखिर अकेला रह गया राजू
Bijnor News - पिछले दस माह में मोहल्ला सत्तीयान में राजू के परिवार के तीन सदस्यों की बीमारी से मृत्यु हो गई। पहले मां, फिर बड़े भाई और हाल ही में पिता की मृत्यु के बाद राजू अनाथ हो गया है। मोहल्लेवासियों ने मिलकर...

पिछले दस माह में परिवार में एक के बाद एक लगातार दो मौत होने के बाद आखिरकार मोहल्ला सत्तीयान में आखिरी साया सर से उठ जाने के बाद राजू अनाथ रह गया। पिता की मृत्यु के बाद अब उसके पालन पोषण को लेकर चिंता सता रही है वही मोहल्लेवासियों ने चंदा इकट्ठा कर मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया है। कस्बे के मोहल्ला सत्तीयान निवासी परवीन सिंह अपने पुत्र राजू के साथ पन्नीनुमा घर में रह रहा था गुरुवार की शाम बीमारी के चलते उनकी भी मौत हो गई। लगभग आठ महीने पहले परवीन की मां रामकली देवी और 10 महीने पहले बड़े भाई प्रेम सिंह की भी बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी तीनों मां बेटे पन्नीनुमा घर में रह रहे थे। दस महीने के भीतर तीनों की मृत्यु हो गई। मोहल्ले वासियों ने चंदा इकट्ठा कर परवीन सिंह का अंतिम संस्कार कर दिया है। वहीं परिवार के तीनों सदस्यों की मौत के बाद मृतक परवीन के 13 वर्षीय राजू पालन पोषण को लेकर मोहल्लेवासियों को चिंता सता रही हैं परवीन की पत्नी की भी लगभग 12 वर्ष पहले बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।