बिजनौर में तैनात बीडीओ के पुत्र आयुष ने हासिल की 194वीं रैंक
Bijnor News - मोहम्मदपुर देवमल के बीडीओ राजवीर सिंह के बेटे आयुष सैनी ने सिविल सेवा परीक्षा में 194वीं रैंक हासिल की है। आयुष को आईएएस बनने की पूरी उम्मीद है। उसने डीपीएस सहारनपुर से इंटरमीडिएट किया और आईआईटी...

मोहम्मदपुर देवमल बीडीओ राजवीर सिंह के बेटे आयुष सैनी ने सिविल सेवा परीक्षा में 194वीं रैंक हासिल कर अपने माता पिता का नाम रोशन किया है। बीडीओ राजवीर सिंह ने बताया कि आयुष को आईएएस मिलने की पूरी उम्मीद है। मोहम्मदपुर देवमल बीडीओ राजवीर सिंह सहारनपुर के कस्बा सरसावा निवासी है। उनके बेटे आयुष सैनी ने सिविल सेवा परीक्षा में 194वीं रैंक हासिल की है। बीडीओ राजवीर सिंह ने बताया कि आयुष सैनी यूपीएससी में 194 रैंक हासिल की है। उसे आईएएस मिलने की पूरी सम्भावना है। आयुष ने डीपीएस सहारनपुर से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है। उसके बाद बीटैक आईआईटी कानपुर से किया है। यूपीएससी की 2022 से तैयारी कर रहा है। आयुष ने 2022 में इंटरव्यू दिया था। राजवीर सिंह ने बताया कि आयुष सैनी ने 194वीं रैंक हासिल की है। आयुष को आईएएस मिलने की पूरी उम्मीद है। वहीं आयुष सैनी ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने पिता राजवीर सिंह और माता अंजू सैनी व गुरुजनों को दिया है। आयुष सैनी ने बताया कि उनका सपना आईएएस बनने का है। इसके लिए उन्होंने खूब मेहनत की है। वहीं बीडीओ राजवीर सिंह को डीएम जसजीत कौर और सीडीओ पूर्ण बोरा ने बधाई दी है। राजवीर सिंह बिजनौर में 2022 से तैनात है।
----------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।