Bijnor Police Constable Suspended for Being Drunk on Duty नशे में लडखड़ाता दिखा सिपाही, वीडियो वायरल, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsBijnor Police Constable Suspended for Being Drunk on Duty

नशे में लडखड़ाता दिखा सिपाही, वीडियो वायरल

Bijnor News - बिजनौर में एक सिपाही नशे की हालत में व्यस्त चौराहे पर दिखा। उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आलाअधिकारियों ने सिपाही आशीष कुमार को सस्पेंड कर दिया। पुलिस लाइन में तैनात आशीष का मेडिकल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 19 April 2025 03:20 AM
share Share
Follow Us on
नशे में लडखड़ाता दिखा सिपाही, वीडियो वायरल

बिजनौर में एक सिपाही नशे की हालत में व्यस्त चौराहे पर लड़खड़ाता दिखाई दिया। यातायात सिपाही व राहगीर सिपाही को संभालते दिखाई रहे। इसी बीच किसी ने मौके की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी, जिसके बाद आलाअधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया और गुरुवार शाम एसपी के आदेश पर सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया। जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन में तैनात सिपाही आशीष कुमार की शुक्रवार को जजी परिसर स्थित सदर हवालात में डयूटी लगाई गई थी। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे आशीष नामक एक सिपाही वर्दी पहने नशे में दिखाई दिया। जो अपने होश में भी नहीं था। उसके कंधे पर रायफल भी टंगी थी। हालत ये थी कि सिपाही अपने पैरों पर भी सही से खड़ा तक नहीं हो पा रहा था। बार-बार सड़क पर गिर रहा था। सिपाही को देखकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों और यातायात पुलिस कर्मी लगातार सिपाही को संभालते नजर आए। यातायात पुलिसकर्मी ने अन्य साथियों की मदद से नशे में धुत सिपाही को पुलिस लाइन भेजा। इस दौरान राहगीरों ने सिपाही की वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। लोगों का कहना था कि जिसके कंधों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी है अगर उनकी हालत ऐसी है तो आमजन की सुरक्षा कैसे होगी।

पुलिस लाइन के आरआई देवन्द्र कुमार ने बताया कि सिपाही की ड्यूटी जजी परिसर स्थित सदर हवालात में लगाई थी। सिपाही का मेडिकल कराकर रिपोर्ट एसपी अभिषेक झा को भेजी गई।

कोट....

सिपाही आशीष का वीडियो वायरल होने पर उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें एल्कोहल की पुष्टि हुई है। विभाग की छवि धूमिल किए जाने पर आशीष को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। जांच सीओ लाइन को सौंपी गई है। --अभिषेक झा एसपी, बिजनौर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।