Dr Bhimrao Ambedkar Jayanti Celebration at Sahu Jain College आंबेडकर के सामाजिक न्याय के संघर्ष को किया याद, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsDr Bhimrao Ambedkar Jayanti Celebration at Sahu Jain College

आंबेडकर के सामाजिक न्याय के संघर्ष को किया याद

Bijnor News - साहू जैन कॉलेज में डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती उत्सव के अंतर्गत विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्राचार्य बीएस तोमर ने बाबा साहब के योगदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उनके विचारों और सामाजिक न्याय के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 24 April 2025 12:06 AM
share Share
Follow Us on
आंबेडकर के सामाजिक न्याय के संघर्ष को किया याद

साहू जैन कॉलेज में डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती उत्सव के अंतर्गत एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. आंबेडकर के विचारों, आदर्शों और उनके सामाजिक न्याय के संघर्ष को याद किया। बुधवार को साहू जैन कालेज में डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती उत्सव के अंतर्गत एक विशेष संगोष्ठी आयोजित की गई। प्राचार्य बीएस तोमर ने बाबा साहब के योगदान को याद करते हुए कहा कि डॉ. आंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं थे, बल्कि वे एक दूरदर्शी समाज सुधारक भी थे, जिन्होनें शिक्षा, स्वतंत्रता और सामाजिक समानता को जीवन का मूल मंत्र माना। कार्यक्रम के दौरान प्रो. अरुण देव जायसवाल, डॉ. दीपक त्रिपाठी, डॉ. शैलेन्द्र पाल सिंह द्वारा डॉ. आंबेडकर की रचनाओं का वाचन किया।

संगोष्ठी का आयोजन डॉ. सरोज बाई व डॉ. मनोज कुमार के नेतृत्व मे किया। प्रो. गौतम बनर्जी, प्रो. मनीष कुमार गुप्ता, प्रो. हरविंद्र सिंह, प्रो. अनिल कुमार, डॉ. अनिल कुमार राजपूत, डॉ. प्रवीण सिंह, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. उमेश कुमार, डॉ. राशी दीक्षित आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।