विद्युत कर्मियों ने समस्याओं के समाधान की मांग की, सौंपा ज्ञापन
Bijnor News - विद्युत कर्मियों ने निगम प्रशासन को समस्याओं के समाधान के लिए मांग पत्र सौंपा। संयुक्त संघर्ष समिति ने प्रबंध निदेशक से मुलाकात कर एक साल से लम्बित समस्याओं का समाधान करने की मांग की। कर्मियों ने...

विद्युत कर्मियों ने निगम प्रशासन को मांग पत्र सौंपकर लंबे अरसे से लम्बित समस्याओं के समाधान की मांग की। संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले एकत्र विद्युत कर्मियों ने कालागढ़ प्रवास के दौरान यूजेवीएनएल के प्रबंध निदेशक (परिचालन) से मुलाकात कर कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराकर शीघ्र समाधान कराने की मांग की। कर्मचारियों का कहना था कि बीते एक साल से लम्बित होने के बावजूद समस्याओं का समाधान करने की दिशा में सकारात्मक प्रयास नहीं किया गया। इस मौके पर भौगोलिक स्थिति को देखते हुए कालागढ़ परियोजना को अति दुर्गम श्रेणी में शामिल करने तथा आवासीय कालोनी के आवासों के आंगन प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र को कवर्ड किए जाने, कालोनी परिसर के चारों ओर सोलर फेन्सिंग कराए जाने, अन्य परियोजनाओं की भांति चेन लिंक फेन्सिंग एवं बाउन्डरी वॉल का बनवाने की मांग की गई। 8 सूत्री मांग पत्र सौंपकर नवयुक्ति कार्मिकों को विद्युत टैरिफ की सुविधा दिए जाने, विद्युत गृह दूसंचार नेटवर्क हेतु मोबाइल टावर लगवाने तथा विद्युत गृह पर अनुरक्षण सम्बन्धी कार्यों के लिए पूल वाहन उपलब्ध कराने सहित नई नियुक्तियां करके कार्मिकों की कमी पूरी किए जाने की मांग करते हुए समस्याओं का शीघ्र समाधान कराने की मांग की गई। इस दौरान संघर्ष समिति के संयोजक मनोज कुमार पाण्डेय के अलावा तनवीर अहमद, कुशल तैन्गुरिया, गुरमेल सिंह, अरूण कुमार, मनोज कुमार, बिशन सिंह, सचिन कुमार, अरविन्द तोमर तथा ललित मोहन तिवारी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।