सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, एक घायल
Bijnor News - कोतवाली देहात में दो बाइकों की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शनिवार को प्रातः 10:00 बजे हुई जब इकरार अहमद अपनी बाइक से अकबराबाद जा रहा था। टक्कर में इकरार की...

कोतवाली देहात। दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर मे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गम्भीर रुप से घायल हो गया। घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोतवाली देहात में भर्ती कराया गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। शनिवार को प्रातः 10:00 बजे नगीना देहात थाना क्षेत्र के गांव जोगीरमपुरी निवासी इकरार अहमद 45 वर्ष पुत्र मुख्तार अहमद अपनी बाइक से अकबराबाद आ रहा था । जबकि अकबराबाद से झिलमिल गढी निवासी कफिल पुत्र रफीक अपने गांव वापस जा रहा था। जैसे ही उनकी बाइक थाना क्षेत्र के गांव हाजीपुर में गांगन नदी के पास पहुंचे तो दोनों की बाइक की आमने-सामने से टक्कर हो गई । जिसमें इकरार की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर में कफिल बुरी तरह से घायल हो गया। कफिल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने कफिल को हायर सेंटर की रेफर कर दिया । मृतक इकरार के परिजन बिना पुलिस कार्यवाही किए ही शव को अपने साथ घर ले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।