हाथी-बाघ को रोकने के लिए सरहदों पर लगाई ऐलीफेंट रिपीलेंट डिवाइस
Bijnor News - गांव के लोगों को हाथी और बाघ के हमलों से बचाने के लिए वन विभाग ने 20 ऐलीफेंट रिपीलेंट डिवाइस लगाई हैं। जब ये डिवाइस बाघ या हाथी के पास आएंगी, तो सायरन बजेगा, जिससे वन्य जीव वापस लौट जाएंगे। यह डिवाइस...

गांव के लोगों को हाथी और बाघ के हमलों से बचाने के लिए वन विभाग के अधिकारियों द्वारा ऐलीफेंट रिपीलेंट डिवाइस लगाई जा रही हैं ताकि बाघ और हाथी आबादी में न घुस सकें। डीएफओ ज्ञान सिंह ने करीब 20 ऐलीफेंट रिपीलेंट डिवाइस लगवाई है। इन डिवाइस के सामने बाघ ओर हाथी आने पर सायरन बजेगा और बाघ और हाथी वापस लौट जाएगा। हाथी और बाघ को आबादी में आने से रोकने को वन विभाग के अफसरों ने ऐलीफेंट रिपीलेंट डिवाइस लगवाने का काम शुरू कर दिया है। कालागढ़ और अमानगढ़ साइड में गांवों की सरहदों के पास 20 डिवाइस लगवा दी गई है। इस डिवाइस के सामने बाघ और हाथी आएगा तो तेज सायरन बजेगा और वन्य जीव वापस लौट जाएगा। डिवाइस का सायरन बजने से हाथी और बाघ आबादी में नहीं आएगा। बतादें कि डीएफओ ज्ञान सिंह ने आईआईटी रूड़की के छात्रों द्वारा बनाई गई डिवाइस मंगाई है। एक डिवाइस की कीमत करीब 5 हजार रुपये हैं जबकि बाजार में 20 हजार रुपये के करीब है। सूर्य की किरणों से डिवाइस चार्ज होगी और यह सोलर मौसन सेंसर बेस्ड डिवाइस है। ऐलीफेंट रिपीलेंट डिवाइस कल्लूवाला, भागूवाला, कालागढ़ टाइगर रिजर्व, अमानगढ़ टाइगर रिजर्व और जसपुर पतराम से लगे यूपी के क्षेत्र में बॉर्डर पर लगवाई गई हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस डिवाइस के लगने से ग्रामीणों को वन्य जीवों से राहत मिलेगी।
------
कोट---
बाघ और हाथी को आबादी में आने से रोकने के लिए 20 ऐलीफेंट रिपीलेंट डिवाइस लगाई गई है। बाघ और हाथी के डिवाइस के सामने आते ही डिवाइस का सायरन बजेगा और बाघ व हाथी आबादी में आने से रुकेंगे। यह आईआईटी रुड़की के छात्रों द्वारा बनाई गई डिवाइस है। जल्द ही और डिवाइस मंगाकर लगवाई जाएंगी।
ज्ञान सिंह, डीएफओ बिजनौर।
-------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।