Illegal Encroachment on Kalalo Pond in Bhaguwala Village Sparks Concerns Amid Administrative Inaction तालाब पर अतिक्रमण कर पक्का निर्माण, नहीं हुई कार्रवाई, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsIllegal Encroachment on Kalalo Pond in Bhaguwala Village Sparks Concerns Amid Administrative Inaction

तालाब पर अतिक्रमण कर पक्का निर्माण, नहीं हुई कार्रवाई

Bijnor News - नजीबाबाद तहसील के भागूवाला गांव में ग्रामीणों ने कलालो तालाब पर अवैध कब्जे के खिलाफ प्रशासन से शिकायत की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सुप्रीम कोर्ट और राज्य सरकार के निर्देशों के बावजूद भूमाफिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 12 April 2025 04:00 AM
share Share
Follow Us on
तालाब पर अतिक्रमण कर पक्का निर्माण, नहीं हुई कार्रवाई

नजीबाबाद तहसील की ग्राम पंचायत भागूवाला का है जहां पर ग्रामीणों के द्वारा कलालो वाले तालाब पर अवैध कब्जे को लेकर प्रशासन से भी कई शिकायत की गई है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। तालाबों का सौंदर्यकरण व जीणोद्धार कर गिरते भू स्तर को रोकने के लिए सरकार करोडों रुपए खर्च कर रही है। सुप्रीम कोर्ट व राज्य सरकार के भी निर्देश है कि तालाबों को अतिक्रमण से मुक्त कराकर उसे सुरक्षित रखा जाए। इसके बावजूद तालाब से अतिक्रमण हटाने की कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

भागुवाला में भूमाफिया द्वारा तालाब पर अवैध कब्जा कर निर्माण किया जा रहा है। तालाब चारों ओर से घिर गया है। अतिक्रमण कर लोगों ने पक्के मकान तक खड़े कर दिए हैं। शिकायत के बाद भी जिले व तहसील स्तर के कोई ध्यान नहीं दे रही।

शिकायतकर्ता मतलूब ने बताया कि कलालो वाले तालाब जिसका खसरा नंबर 707 रक्बा 0.341 हेक्टर है करीब चार बिघे का तालाब है जिस पर कुछ भू माफिया के द्वारा कब्जा कर लिया गया है। जिसकी शिकायत जिलाधिाकरी, उप जिला अधिकारी नजीबाबाद व जनसुनवाई पोर्टल पर भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

तहसीलदार अमित कुमार ने बताया कि इस सम्बन्ध में शिकायत की गई है, उक्त मामला संज्ञान में आया है। जांच कराई जाएगी और यदि कब्जा पाया जाता है तो निश्चित रूप से कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।