नगीना सांसद चंद्रशेखर ने अमेरिका में भारतीयों से किया संवाद
Bijnor News - धामपुर के सांसद चंद्रशेखर आजाद ने अमेरिका में भारतीयों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि वे भारत में नई तस्वीर बनाने के लिए प्रयासरत हैं, जिससे भारत के लोग गर्व महसूस करें। आजाद ने सामाजिक न्याय और बहुजन...

धामपुर। नगीना लोकसभा क्षेत्र के सांसद चंद्रशेखर आजाद ने शुक्रवार को अमेरिका में भारतीय लोगों से संवाद किया। उन्होंने भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि वे भारत में एक नई तस्वीर बनाने के लिए मैदान में उतरे हैं, वह तस्वीर ऐसी होगी कि अमेरिका में बैठे भारतीय भी इस उन्नति पर गर्व महसूस करेंगे। इस दौरान सांसद ने भारतीय सरकार पर कटाक्ष किए। शुक्रवार को अमेरिका के डैलस में साउथगेट मीडिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। विशेष संवाद में सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सामाजिक न्याय, बहुजन अधिकारों तथा भारत के संविधान के मूल्यों पर विस्तार से संवाद किया। उन्होंने कहा कि हम अपने निजी हित के लिए ऐसे समझौते नहीं कर सकते, जिससे भविष्य में हम अपने लोगों से आंख न मिला सकें। इसलिए अभी से योजनाएं बनानी होंगी, तभी हमारे पास ताकत आएगी। हमारी सरकार होगी तो योजनाओं को अमली जामा पहनाकर समाज के दबे कुचले लोगों का उद्धार और उन्हें मजबूत करने का काम आसान होगा। नगीना सांसद 9 अप्रैल से 30 अप्रैल तक अमेरिका के दौरे पर हैं। इस बीच वह कई सारे कार्यक्रमों में भाग लेंगे व विभिन्न मुद्दों पर भारतीय समाज के लोगों से रूबरूर होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।