Inspection of Wheat Purchase Centers by ADM Arvind Kumar Singh to Boost Procurement Progress एडीएम ने गेहूं खरीद में प्रगति लाने के दिए निर्देश , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsInspection of Wheat Purchase Centers by ADM Arvind Kumar Singh to Boost Procurement Progress

एडीएम ने गेहूं खरीद में प्रगति लाने के दिए निर्देश

Bijnor News - एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार सिंह ने बिजनौर में गेहूँ क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र प्रभारियों को गेहूँ खरीद में तेजी लाने के निर्देश दिए। अब तक 19000 मीट्रिक टन के लक्ष्य के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 15 April 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on
एडीएम ने गेहूं खरीद में प्रगति लाने के दिए निर्देश

एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार सिंह ने जनपद के विभिन्न गेहूँ क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण कर गेहूँ खरीद में प्रगति लाने के लिए संबंधित केंद्र प्रभारियों एवं क्रय संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए। एडीएम ने कई गेहूं क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया। 19000 मीट्रिक टन गेहूं खरीद के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 767 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो गई है। सोमवार को एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार सिंह ने कई गेहूं क्रय केन्द्रों का निरीक्षण कर सम्बंधित केन्द्र प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए। केन्द्र प्रभारियों से कहा कि गेहूं खरीद में तेजी लाए और किसानों को सुविधा उपलब्ध कराए। बतादें कि इस वर्ष जनपद बिजनौर में कुल 44 गेहूँ क्रय केंद्र खोले गए हैं। गेहूँ का समर्थन मूल्य 2425 प्रति कुंतल निर्धारित है, जो गत वर्ष के समर्थन मूल्य से 150 रुपये अधिक है। इसके अतिरिक्त गेहूँ की उतराई, छनाई, सफाई आदि के लिए किसान द्वारा केंद्र की लेबर को दी जाने वाली 20 रुपये प्रति कुंतल तक की धनराशि एमएसपी के साथ ही सीधे किसान के खाते में भुगतानित की जाएगी।

जिला खाद्य विपणन अधिकारी अमित द्धिवेदी ने कहा कि अब तक 767 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो गई है। जिले में गेहूं खरीद बढ़ाने की रफ्तार बढ़ाई जाएंगी।

----------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।