40 मास्टर ट्रेनर तैयार करेगा गन्ना विभाग
Amroha News - अमरोहा। गन्ने की खेती को अधिक लाभकारी बनाने के लिए किसानों के प्रशिक्षण एवं विजिट कराने के लिए प्रत्येक परिषद में 10 मास्टर ट्रेनर तैयार किए जाएंगे। ड

गन्ने की खेती को अधिक लाभकारी बनाने के लिए किसानों के प्रशिक्षण एवं विजिट कराने के लिए प्रत्येक परिषद में 10 मास्टर ट्रेनर तैयार किए जाएंगे। डीसीओ मनोज कुमार ने बताया कि जिले में गन्ने की उत्पादकता 828 कुंतल प्रति हेक्टेयर है। प्रतियोगिता पुरस्कारों की क्रॉप कटिंग में किसानों की गन्ना उपज 1139 कुंतल से 2632 कुंतल तक पाई गई है। उच्च संप्रेषण क्षमता वाले किसानों, गन्ना पर्यवेक्षकों एवं मिल कार्मिकों को नई तकनीक आदि का व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान कर मास्टर ट्रेनर बनाया जाएगा, जो स्थानीय स्तर पर गन्ना किसानों को उन्नत तकनीकों से प्रशिक्षित करने के साथ ही उनकी रोजमर्रा की खेती से जुड़ी समस्याओें का त्वरित एवं उपयुक्त समाधान देंगे। जिले में चार गन्ना परिषदों में 10-10 मास्टर ट्रेनर्स तैनात किए जाएंगे। मास्टर ट्रेनर के लिए गन्ना विकास परिषद में कार्यरत गन्ना पर्यवेक्षकों, चीनी मिल के फील्ड कार्मिकों एवं क्षेत्र के उन कृषकों का चयन किया जाएगा जो गन्ना समिति का सप्लायर सदस्य, प्रगतिशील, अधिक उत्पादन लेने वाला, नवोन्मेषी तकनीकों का प्रयोग कर गन्ना की लाभकारी खेती के साथ-साथ कृषि, बागवानी, सब्जी आदि फसलें उगाता हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।