Violence Erupts During Ambedkar Rally at Yagya in Orypurwa Police Accused of Inaction गेट गिरने पर हंगामा, मारपीट, एक का सिर फटा, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsViolence Erupts During Ambedkar Rally at Yagya in Orypurwa Police Accused of Inaction

गेट गिरने पर हंगामा, मारपीट, एक का सिर फटा

Lakhimpur-khiri News - निघासन के ओरीपुरवा में तीन दिवसीय यज्ञ के दौरान आंबेडकर रैली में स्वागत गेट टूट गया। इस घटना के कारण मारपीट हुई, जिसमें एक युवक का सिर फट गया। पुलिस की मौजूदगी में हुई इस घटना पर लोगों ने नाराजगी जताई...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 15 April 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on
गेट गिरने पर हंगामा, मारपीट, एक का सिर फटा

निघासन। कोतवाली क्षेत्र ओरीपुरवा में चल रही तीन दिवसीय यज्ञ का आंबेडकर रैली निकालने के दौरान स्वागत गेट टूट गया। इस दौरान जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान एक युवक का सिर फट गया। आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में यह सब होता रहा। पुलिस ने उल्टे ही जेल भेजने की धमकी दे डाली। नाराज लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लुधौरी के मजरा ओरीपुरवा में तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ चल रहा था। सोमवार सुबह यज्ञ में लोग आहुतियां डाल रहे थे। इसी बीच गांव से कई मोटर साइकिल और पिकअप में डीजे लेकर जयंती पर रैली निकल रही थी। पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था में लगी थी। आरोप है कि पुलिस ने उसी गेट से रैली निकाल दी, जिससे स्वागत गेट गिर गया। इसे लेकर हंगामा और मारपीट हो गई। पुलिस खड़ी तमाशा देखती रही। मारपीट में एक युवक का सिर फट गया। उसको सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नाराज लोगों ने ड्यूटी पर मौजूद एक सिपाही पर आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ नारेबाजी की। प्रभारी निरीक्षक महेश चंद्र ने बताया कि किसी ने गेट नहीं गिराया था। गेट गिर गया था। मामला शांत करा दिया गया था। तहरीर मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।