अंतरराष्ट्रीय हिंदी संगोष्ठी के लिए सीएम धामी को दिया निमंत्रण
Bijnor News - चांदपुर विश्व हिंदी मंच के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. यतींद्र कटारिया और जिला प्रभारी बिजनौर सौरभ राणा ने उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई दी। उन्होंने...

चांदपुर विश्व हिंदी मंच के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. यतींद्र कटारिया व जिला प्रभारी बिजनौर सौरभ राणा ने उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विश्व हिन्दी मंच की ओर से बधाई देते हुए स्वागत पट्टिका प्रदान कर अभिनंदन किया। साथ ही विश्व हिन्दी मंच द्वारा ऋषिकेश में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय हिंदी संगोष्ठी का निमंत्रण दिया। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी तथा शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम से भी भेंटकर अंतरराष्ट्रीय हिन्दी संगोष्ठी में उपस्थिति का निवेदन किया। कहा कि उत्तराखंड में देववाणी संस्कृत व राष्ट्रभाषा हिन्दी को पर्याप्त अवसर प्रदान होंगे। इस अवसर पर विश्व हिंदी मंच के जनपद बिजनौर के प्रभारी सौरभ राणा व त्रिलोक कुमार विश्व हिंदी मंच के अंतरराष्ट्रीय समन्वयक डॉ विकास सूर्यवंशी वह पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।