डीसीएसके पीजी कॉलेज में प्रतियोतिगता का आयोजन
Mau News - मऊ में भारत रत्न डा. आंबेडकर की जयंती पर डीसीएसके पीजी कालेज में भाषण और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य प्रोफेसर शर्वेश पांडे ने की। निबंध में अनीशा शर्मा ने पहला,...

मऊ। भारत रत्न डा. आंबेडकर की जयंती के अवसर पर डीसीएसके पीजी कालेज में भाषण और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें महाविद्यालय के छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर शर्वेश पांडे एवं अध्यापकों ने डा.आंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनीशा शर्मा, द्वितीय स्थान संजना मौर्य, तृतीय स्थान मोहम्मद साकिब ने प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राधिका चौहान एवं महका पांडे, द्वितीय स्थान साक्षी सिंह और तृतीय स्थान महक पांडे ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता का संचालन संयोजक डॉक्टर हरिलाल ने किया। प्रतियोगिता में डॉक्टर प्रदुमन पासवान, डॉक्टर जंग बहादुर प्रजापति, डॉक्टर बृजेश, डॉक्टर अतुल, डॉक्टर संतोष, डॉक्टर भोला, डॉक्टर तपस्या, डॉक्टर विशाल आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।