मौसम का बदला मिजाज झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना
सोमवार को देवघर जिले में मौसम में अचानक बदलाव आया, जिसके कारण तेज हवा के साथ दो घंटे तक झमाझम बारिश हुई। बारिश से गर्मी में राहत मिली, लेकिन कुछ इलाकों में पेड़ गिरने से सड़कें जाम हो गईं। बिजली विभाग...

देवघर,प्रतिनिधि। सोमवार दोपहर बाद जिले के विभिन्न इलाकों में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और फिर तेज हवा के साथ करीब दो घंटे तक जिले के विभिन्न इलाकों में झमाझम बारिश हुई। जिले के शहरी सहित ग्रामीण इलाकों में सोमवार सुबह से ही आसमान में बादल छाया हुआ रहा। इसके साथ ही जिले के विभिन्न इलाकों में हुए झमाझम बारिश से जहां एक ओर लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर बारिश के कारण मौसम में नमी होने से मौसम काफी सुहाना हो गया। जबकि तेज हवा के कारण जिले के कुछ इलाकों में पेड़ टूटकर सड़क पर गिरने के कारण सड़क जाम होने भी सूचना है। जिससे स्थानीय लोगों सहित राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं मौसम खराब होने व तेज हवा के कारण बिजली विभाग द्वारा विद्युत आपूर्ति बंद कर दिया गया था। विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से लोगों को कुछ घंटे के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि बारिश समाप्त होने के बाद विभिन्न जगहों पर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।