व्यापारी से रुपये हड़पने वाले गिरोह के सरगना समेत छह पर गैंगस्टर की रिपोर्ट दर्ज
Bijnor News - मुजफ्फरनगर में व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में चंगेज खान और उसके छह साथियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जीएसटी पंजीकरण कर...

मुजफ्फरनगर। व्यापारी के साथ धोखाधड़ी करने और फर्जी दस्तावेज के आधार पर जीएसटी पंजीकरण करने वाले चंगेज खान समेत छळ आरोपियों के खिलाफ नई मंडी कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की है। गिरोह का सरगना चंगेज खान बदायूं का रहने वाला है। उत्तरी सिविल लाइन निवासी दीपक सिंघल के साथ आरोपियों ने धोखाधड़ी करके लाखों रुपए हड़प लिए थे। दीपक सिंघला ने अपनी फर्म दीपक पोली मर्स भोपा रोड के लिए इन लोगों को कॉपर एस की डिमांड की थी। लेकिन आरोपियों ने उनकी जगह लाल पत्थर का चुना भेज दिया था। कूटरजित दस्तावेज के आधार पर जीएसटी रजिस्ट्रेशन करा कर आरोपियों ने व्यापारी से पैसे हड़प लिए।
इस संबंध में दीपक सिंघल ने नई मंडी कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें पुलिस ने चार्जशीट फाइल की थी। अब पुलिस ने गिरोह के सरगना चंगेज खान निवासी सहसवान जनपद बदायूं हाल निवासी मुस्तफ़ाबाद नॉर्थ ईस्ट दिल्ली व उसके साथी अजरुल उर्फ जावेद गांव मानकपुर थाना उझानी जनपद बदायूं, सफीक अहमद और पप्पू उर्फ राजेश निवासी कालका दिल्ली, नजरुल निवासी गरिमा गार्डन जनपद गाजियाबाद, शहजाद निवासी मानकपुर थाना उझानी जनपद बदायूं, हसीन निवासी गांव मानकपुर थाना उझानी जनपद बदायूं के खिलाफ गैंगस्टर की रिपोर्ट दर्ज की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।