मेडिकल परीक्षण में फेल हो गई 13 महिला अभ्यर्थी
Bijnor News - आरक्षी भर्ती 2024 की प्रक्रिया में बुधवार को 99 महिला अभ्यर्थी मेडिकल परीक्षण के लिए पहुंचीं। इनमें से 13 महिला अभ्यर्थी मेडिकल परीक्षण में फेल हो गईं। फेल होने वाली अभ्यर्थियों ने फिर से मेडिकल कराने...

आरक्षी भर्ती 2024 की भर्ती प्रक्रिया में मेडिकल परीक्षण जारी है। बुधवार को यहां 99 महिला अभ्यर्थी पहुंची, जिनमें से 13 मेडिकल परीक्षण में फेल हो गई। पुलिस लाइन्स में 1613 अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण होगा। यह परीक्षण 22 अप्रैल से नौ मई तक चलेगा। आरक्षी भर्ती 2024 की प्रक्रिया के तहत मेडिकल परीक्षण का बुधवार को दूसरा दिन था। इसमें 99 महिला अभ्यर्थी मेडिकल जांच के लिए पुलिस लाइन्स पहुंची, जिनमें से 13 महिला अभ्यर्थी मेडिकल परीक्षण में फेल हो गई। फेल होने पर उन्होंने कमेटी के सामने फिर से मेडिकल कराने के लिए अपील की है। नोडल अधिकारी एएसपी देहात विनय कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि 99 अभ्यर्थियों को बुलाने पर सभी जांच के लिए पहुंची थी। फेल होने वाली 13 महिला अभ्यर्थियों ने फिर से मेडिकल कराने का अनुरोध किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।