Prime Minister Modi to Inaugurate Upgraded Bijnor Railway Station Freedom Fighters and Soldiers Families Honored रेलवे करेगा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व सैनिकों के परिजनों को सम्मानित , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsPrime Minister Modi to Inaugurate Upgraded Bijnor Railway Station Freedom Fighters and Soldiers Families Honored

रेलवे करेगा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व सैनिकों के परिजनों को सम्मानित

Bijnor News - बिजनौर रेलवे विभाग स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और सैनिकों के परिजनों को 22 मई को सम्मानित करेगा। पीएम नरेन्द्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बिजनौर रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 21 May 2025 12:27 AM
share Share
Follow Us on
रेलवे करेगा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व सैनिकों के परिजनों को सम्मानित

बिजनौर। मुरादाबाद रेलवे विभाग स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं सैनिकों के परिजनों को सम्मानित करेंगा। 22 मई को पीएम नरेन्द्र मोदी वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये बिजनौर रेलवे स्टेशन की नवीन बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम के दौरान रेलवे डीआरएम, अन्य अधिकारियों व जनपद के जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बिजनौर रेलवे स्टेशन को अत्यआधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। रेलवे स्टेशन भवन को विश्वस्तरीय डिजाइन, स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होकर बनाया गया है। 22 मई को पीएम नरेन्द्र मोदी वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये पुर्नविकसित बिजनौर रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे।

रेलवे विभाग पीएम का उदघाटन कार्यक्रम भव्य स्तर पर आयोजित कर रहा है। जिसमें डीआरएम मुरादाबाद समेत रेलवे के मंडलस्तरीय अधिकारी व जिले के जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। उदघाटन कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए रेलवे विभाग जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लेखराज सिंह व बार्डर पर तैनात सैनिकों के परिजनों को सम्मानित करेगा। इसके लिए रेलवे ने पूरी तैयारी कर ली है। कोट- बिजनौर रेलवे स्टेशन का 22 मई को पीएम नरेन्द्र मोदी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उदघाटन करेंगे। उदघाटन कार्यक्रम में जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। -आदित्य गुप्ता वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उ.प्र. मुरादाबाद मंडल -----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।