नांगल में धूमधाम से निकाला रविदास जयंती जुलूस
Bijnor News - नांगल में रविदास जयंती का जुलूस रविदास धर्मशाला जीतपुर से धूमधाम के साथ शुरू हुआ। भाजपा नेता अनुज चौधरी ने जुलूस का शुभारंभ किया, जिसमें झांकियां और खिलाड़ी आकर्षण का केंद्र बने। संत रविदास के संदेश...
नांगल में रविदास जयंती जुलूस का शुभारंभ रविदास धर्मशाला जीतपुर से धूमधाम के साथ किया गया। जिसमें शामिल झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं, जिसमें रविदास अनुयायियों की भारी भीड़ मौजूद रही। बुधवार को रविदास जयंती के जुलूस का शुभारंभ भाजपा नेता अनुज चौधरी ने किया। जुलूस को नांगल, जीतपुर और खानपुर के अनेकों मोहल्लों से निकाला गया। जुलूस में आकर्षक झांकियां और अखाड़े गाजे बाजे के साथ शामिल हुए, जिसमें खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। मुख्य अतिथि अनुज चौधरी ने कहा कि सन्त रविदास ने समाज को समरसता, सहिष्णुता और भाइचारे का संदेश दिया। उनका मानना था कि मन चंगा तो कठौती में गंगा। मौके पर छोटेलाल, सचिन देशवाल, नौबहार सिंह, मुकेश, मनोज, अनिल कुमार, वीरेंद्र शर्मा, भूषण चौधरी, पीतम सिंह, भूरे सिंह मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।