जिले के 25 सरकारी स्कूलों में नहीं हुआ एक भी नामांकन
Bijnor News - जिले में स्कूल चलो अभियान चल रहा है, लेकिन 25 सरकारी स्कूलों में एक भी नया नामांकन नहीं हुआ है। बीएसए का कहना है कि इन स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे। जिले में अब तक लगभग 13500 बच्चों...

जिले में स्कूल चलो अभियान चल रहा है। डीएम से लेकर बीएसए स्कूलों में अधिक से अधिक नामांकन कराने के लिए फिक्रमंद है लेकिन जिले में ऐसे 25 सरकारी स्कूल है जिनमें अभी तक एक भी नवीन नामांकन नहीं हुआ है। 25 स्कूलों में नवीन नामांकन शून्य है। इसमें स्कूलों की लापरवाही सामने आ रही है। वहीं बीएसए का कहना है कि इन स्कूलों में नामांकन बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। जिले में अब तक लगभग 13500 बच्चों के नामांकन हुए हैं। बीएसए ने नामांकन का लक्ष्य 20 हजार रखा है। स्कूलों में जहां बच्चों का नामांकन चल रहा है तो वहीं 25 सरकारी स्कूलों में एक भी नया नामांकन नहीं हुआ है। डीसी समेकित शिक्षा लियाकत अली ने बताया कि जिले में 25 स्कूलों में एक भी नामांकन नहीं हुआ है। इसकी रिपोर्ट बीएसए को भेज दी गई है। वहीं बीएसए योगेन्द्र कुमार ने बताया कि जिले में अब तक करीब 13500 बच्चों के नामांकन हो गए हैं और 25 परिषदीय स्कूल ऐसे हैं जिनमें अभी तक एक भी बच्चे का नवीन नामांकन नहीं हुआ है। ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई होगी और प्रयास किए जाएंगे कि इन स्कूलों में अधिक से अधिक नामांकन किए जाए।
----------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।